ETV Bharat / state

गिरिडीह: 2 साल से जमीन मापी के लिए ऑफिस का चक्कर काट रहा बुजुर्ग, किसी ने नहीं सुनी फरियाद - गिरिडीह तिसरी अंचल कार्यालय

गिरिडीह जिले में दो साल से जमीन मापी के लिए अंचल कार्यालय का एक बुजुर्ग चक्कर काट रहा है. उसके बाद भी बुजुर्ग की फरियाद अभी तक नहीं सुनी गई है. वहीं अब इस मामले पर तिसरी अंचल कार्यालय में काफी हंगामा हुआ.

old man facing problem in land measuring in giridih
गिरिडीह में जमीन मापी को लेकर परेशानी बुजुर्ग
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 4:39 PM IST

गिरिडीह: जिले के तिसरी अंचल कार्यालय का चक्कर एक बुजुर्ग काट रहा है. बुजुर्ग अपनी जमीन की मापी कराने को लेकर परेशान हैं. लेकिन उनकी फरियाद कोई नहीं सुन रहा है. इस मामले को लेकर तिसरी अंचल कार्यालय में काफी शोर-शराबा भी हुआ.

देखें पूरी खबर
जमीन मापी को लेकर परेशान बुजुर्गउग्रवाद प्रभावित तिसरी प्रखंड का एक बुजुर्ग पिछले दो वर्ष से परेशान है. बुजुर्ग दो वर्षों से जमीन मापी के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. प्रखंड के भंडारी पंचायत निवासी जागेश्वर बढई नामक बुजुर्ग ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर नाजिर शिव प्रसाद वर्मा की शिकायत भी की है. इस दौरान नाजिर पर आवेदक ने अंचलाधिकारी के सामने ही काफी गंभीर आरोप लगा दिये. जिसके बाद कार्यालय में ही काफी शोर-शराबा हो गया. जागेश्वर ने कहा है कि उसे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. वह रोजाना 30 रुपये किराया देकर अंचल कार्यालय आते हैं. लेकिन यहां उसकी बात कोई नहीं सुनता. बुजुर्ग ने और भी कई आरोप लगाए हैं. हालांकि सीओ के सामने नाजिर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया. यह मामला पूरे तिसरी प्रखंड में चर्चा का भी विषय बना रहा. क्या कहना है आवेदक कामामले में आवेदक जागेश्वर बढई ने कहा कि उसने अपने हिस्से की जमीन की मापी करने को लेकर आवेदन दिया था. छह माह पूर्व नियमानुसार एनआर का एक हजार रुपये जमा भी करा दिया गया. इसके बाद भी उनकी जमीन की मापी नहीं की जा रही है. इसे भी पढे़ं-गिरिडीह के गांवों में ऑनलाइन शिक्षा का हाल, बिना गैजेट्स के बच्चों की पढ़ाई मुुश्किलसीओ ने नहीं दिया जवाबइस मामले में अंचलाधिकारी का पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इस मामले पर कुछ बताने से साफ इन्कार किया. जबकि शिकायत मिलने की बात जरूर कही.

गिरिडीह: जिले के तिसरी अंचल कार्यालय का चक्कर एक बुजुर्ग काट रहा है. बुजुर्ग अपनी जमीन की मापी कराने को लेकर परेशान हैं. लेकिन उनकी फरियाद कोई नहीं सुन रहा है. इस मामले को लेकर तिसरी अंचल कार्यालय में काफी शोर-शराबा भी हुआ.

देखें पूरी खबर
जमीन मापी को लेकर परेशान बुजुर्गउग्रवाद प्रभावित तिसरी प्रखंड का एक बुजुर्ग पिछले दो वर्ष से परेशान है. बुजुर्ग दो वर्षों से जमीन मापी के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. प्रखंड के भंडारी पंचायत निवासी जागेश्वर बढई नामक बुजुर्ग ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर नाजिर शिव प्रसाद वर्मा की शिकायत भी की है. इस दौरान नाजिर पर आवेदक ने अंचलाधिकारी के सामने ही काफी गंभीर आरोप लगा दिये. जिसके बाद कार्यालय में ही काफी शोर-शराबा हो गया. जागेश्वर ने कहा है कि उसे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. वह रोजाना 30 रुपये किराया देकर अंचल कार्यालय आते हैं. लेकिन यहां उसकी बात कोई नहीं सुनता. बुजुर्ग ने और भी कई आरोप लगाए हैं. हालांकि सीओ के सामने नाजिर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया. यह मामला पूरे तिसरी प्रखंड में चर्चा का भी विषय बना रहा. क्या कहना है आवेदक कामामले में आवेदक जागेश्वर बढई ने कहा कि उसने अपने हिस्से की जमीन की मापी करने को लेकर आवेदन दिया था. छह माह पूर्व नियमानुसार एनआर का एक हजार रुपये जमा भी करा दिया गया. इसके बाद भी उनकी जमीन की मापी नहीं की जा रही है. इसे भी पढे़ं-गिरिडीह के गांवों में ऑनलाइन शिक्षा का हाल, बिना गैजेट्स के बच्चों की पढ़ाई मुुश्किलसीओ ने नहीं दिया जवाबइस मामले में अंचलाधिकारी का पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इस मामले पर कुछ बताने से साफ इन्कार किया. जबकि शिकायत मिलने की बात जरूर कही.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.