गिरिडीह: जिले के बगोदर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के दो मामले सामने आए हैं. इसे लेकर दोनों समुदाय की ओर से एक-दूसरे समुदाय के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. जिसो लेकर बगोदर थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस ने दोनों समुदाय के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम
गिरिडीह में सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. एक समुदाय ने पोस्ट के माध्यम से हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं का आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है तो वहीं दूसरे समुदाय ने उनके धार्मिक तोड़ने से संबंधित फोटो पोस्ट कर अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-दसवीं पास शिक्षा मंत्री ने 11वीं में लिया दाखिला, विरोधियों को दिया मुंहतोड़ जवाब
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने का आरोप
हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने का आरोप हेसला निवासी वकार युनूस पर लगाया गया है. इसे लेकर भाजपा के बगोदर मंडल अध्यक्ष अशोक सोनी ने सोमवार को बगोदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि आरोपी ने ना सिर्फ देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया गया है, बल्कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी का भी आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है. जबकि दूसरे समुदाय का आरोप है कि उनके धार्मिक स्थल तोड़ने से संबंधित आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट उनकी ओर से किया गया है.