ETV Bharat / state

गिरिडीहः नए SDPO ने किया पदभार ग्रहण, आर्थिक अपराध से निपटना चुनौतीपूर्ण

गिरिडीह सदर के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता भी बता दी है. हालांकि, उनके लिए अपराध, उग्रवाद के साथ-साथ आर्थिक अपराध से निपटना चुनौती भरा काम है.

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:02 PM IST

new sdpo anil singh took charge in giridih
नए SDPO ने किया पदभार ग्रहण

गिरिडीहः सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के तौर पर अनिल सिंह ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं, सदर एसडीपीओ रहे आईपीएस कुमार गौरव ने पुलिस मुख्यालय में योगदान दिया है. पद ग्रहण करने के बाद एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि अपराधियों, नक्सलियों और आर्थिक अपराधियों से हर हाल में निपटा जाएगा.

घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई

वहीं, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि महिला और बच्चियों पर हो रहे अत्याचारों, यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. चूंकि इस तरह के अपराध में ज्यादातर आस-पास के लोग ही शामिल होते हैं. ऐसे में किसी घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज पर लोन लेकर यूनियन बैंक को लगाया 62 लाख का चूना, आरोपियों की तलाश जारी

क्या है प्रमुख चुनौती

वैसे सदर अनुमंडल की बात की जाए तो क्षेत्र में गिरिडीह सदर, गांडेय और बेंगाबाद प्रखंड है. यह तीनों इलाका अपराधी, साइबर क्रिमनल्स, नक्सलियों के प्रभाव वाला है. इस इलाके में आर्थिक अपराध खासकर कोयला, सफेद पत्थर, बालू और लोहा के स्क्रैप की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. इसी तरह बेंगाबाद में डीजल-छड़ चोरी की घटनाएं भी लगातार हो रही है. इसके अलावा राजद नेता कैलाश यादव की हत्या के प्रमुख आरोपी राजेश राय के साथ-साथ मुकेश राय की गिरफ्तारी भी नए एसडीपीओ के लिए चुनौती भरा है.

गिरिडीहः सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के तौर पर अनिल सिंह ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं, सदर एसडीपीओ रहे आईपीएस कुमार गौरव ने पुलिस मुख्यालय में योगदान दिया है. पद ग्रहण करने के बाद एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि अपराधियों, नक्सलियों और आर्थिक अपराधियों से हर हाल में निपटा जाएगा.

घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई

वहीं, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि महिला और बच्चियों पर हो रहे अत्याचारों, यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. चूंकि इस तरह के अपराध में ज्यादातर आस-पास के लोग ही शामिल होते हैं. ऐसे में किसी घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज पर लोन लेकर यूनियन बैंक को लगाया 62 लाख का चूना, आरोपियों की तलाश जारी

क्या है प्रमुख चुनौती

वैसे सदर अनुमंडल की बात की जाए तो क्षेत्र में गिरिडीह सदर, गांडेय और बेंगाबाद प्रखंड है. यह तीनों इलाका अपराधी, साइबर क्रिमनल्स, नक्सलियों के प्रभाव वाला है. इस इलाके में आर्थिक अपराध खासकर कोयला, सफेद पत्थर, बालू और लोहा के स्क्रैप की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. इसी तरह बेंगाबाद में डीजल-छड़ चोरी की घटनाएं भी लगातार हो रही है. इसके अलावा राजद नेता कैलाश यादव की हत्या के प्रमुख आरोपी राजेश राय के साथ-साथ मुकेश राय की गिरफ्तारी भी नए एसडीपीओ के लिए चुनौती भरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.