ETV Bharat / state

गिरिडीह में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, पंचायत चुनाव के बहिष्कार का किया आह्वान - गिरिडीह में पंचायत चुनाव

गिरिडीह में पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच नक्सली गतिविधि भी बढ़ गई है. पोस्टर चिपका कर नक्सलियों ने कई जगहों पर चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Naxalites put posters
Naxalites put posters
author img

By

Published : May 12, 2022, 8:31 AM IST

गिरिडीह: जिले में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर और पर्चा जारी कर पंचायत चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है. उतरी छोटानागपुर जोनल कमेटी भाकपा माओवादी के नाम पर चिपकाये गए पोस्टर में पंचायत चुनाव को लूट और शोषण का हथियारल बताते हुए लोगों को इससे दूर रहने की चेतावनी दी गई है. पोस्टरबाजी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पोस्टर हटाकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर नक्सली कर रहे थे प्लानिंग, पहुंच गई पुलिस


पोस्टर में क्या लिखा है: पोस्टर में लिखा है कि पंचायत चुनाव का बहिष्कार करें और क्रांतिकारी जन कमेटी का निर्माण करें. पर्चा में यह भी लिखा है कि पंचायत चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. प्रत्याशियों की ओर से तरह तरह के लोक लुभावन वायदे किया जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए रुपये पैसे, दारू, मुर्गा आदि देकर लालच दिया जा रहा है. जीत दर्ज कर प्रत्याशी जनता के बिल्कुल हितैषी साबित नहीं होते हैं.


पुलिस भी कर रही है कार्रवाई: एक तरफ नक्सली पोस्टर चिपका रहे हैं, दूसरी तरफ पुलिस भी कार्रवाई कर रही है. गिरिडीह एएसपी गुलशन तिर्की के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने प्रीतलाल मरांडी नाम के नक्सली को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, नक्सलियों का राशन भी बरामद किया गया है. बुधवार को यह सफलता मिली ही थी कि आज, गुरुवार को नक्सलियों ने फिर से पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है.

गिरिडीह: जिले में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर और पर्चा जारी कर पंचायत चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है. उतरी छोटानागपुर जोनल कमेटी भाकपा माओवादी के नाम पर चिपकाये गए पोस्टर में पंचायत चुनाव को लूट और शोषण का हथियारल बताते हुए लोगों को इससे दूर रहने की चेतावनी दी गई है. पोस्टरबाजी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पोस्टर हटाकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर नक्सली कर रहे थे प्लानिंग, पहुंच गई पुलिस


पोस्टर में क्या लिखा है: पोस्टर में लिखा है कि पंचायत चुनाव का बहिष्कार करें और क्रांतिकारी जन कमेटी का निर्माण करें. पर्चा में यह भी लिखा है कि पंचायत चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. प्रत्याशियों की ओर से तरह तरह के लोक लुभावन वायदे किया जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए रुपये पैसे, दारू, मुर्गा आदि देकर लालच दिया जा रहा है. जीत दर्ज कर प्रत्याशी जनता के बिल्कुल हितैषी साबित नहीं होते हैं.


पुलिस भी कर रही है कार्रवाई: एक तरफ नक्सली पोस्टर चिपका रहे हैं, दूसरी तरफ पुलिस भी कार्रवाई कर रही है. गिरिडीह एएसपी गुलशन तिर्की के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने प्रीतलाल मरांडी नाम के नक्सली को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, नक्सलियों का राशन भी बरामद किया गया है. बुधवार को यह सफलता मिली ही थी कि आज, गुरुवार को नक्सलियों ने फिर से पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.