ETV Bharat / state

बाबूलाल के भाई पर हमला करने वाला कुख्यात नक्सली मंटू गिरफ्तार, गिरिडीह पुलिस करेगी पूछताछ - ईटीवी झारखंड न्यूज

बिहार के जमुई पुलिस ने हार्डकोर नक्सली मंटू यादव को देवघर के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया है. कुख्यात मंटू के खिलाफ जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के भाी नूनूलाल मरांडी के साथ-साथ जिप सदस्य मीरा तिवारी के घर पर हमला करने का मामला दर्ज है. कुख्यात नक्सली मंटू यादव की तलाश पुलिस सालों से कर रही थी, उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई थी.

कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 12:38 PM IST

गिरिडीह: देवघर के एक अस्पताल से बिहार के जमुई पुलिस ने हार्डकोर नक्सली मंटू यादव को गिरफ्तार किया है. मंटू यादव के खिलाफ देवरी थाना में तीन मामले दर्ज हैं. इसके अलावा भेलवाघाटी और लोकाय नयनपुर के थाने में भी इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है.

कुख्यात मंटू के खिलाफ जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के भाी नूनूलाल मरांडी के साथ-साथ जिप सदस्य मीरा तिवारी के घर पर हमला करने का मामला दर्ज है. दिसम्बर 2010 को नुनूलाल मरांडी जिला परिषद सदस्य की प्रत्याशी मीरा तिवारी के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीरा के घर गए थे. इसी दौरान अचानक कुख्यात नक्सली चिराग का दस्ता पहुंच गया और मीरा तिवारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. नक्सलियों के इस दस्ते में मंटू यादव भी शामिल था.

मंटू के पुलिस चिपका चुकी है इश्तेहार
कुख्यात नक्सली मंटू यादव की तलाश पुलिस सालों से कर रही थी, उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई थी. मंटू यादव के घर जमुई पुलिस इससे पहले भी सरेंडर करने का इश्तेहार चिपका चुकी थी.

गिरिडीह: देवघर के एक अस्पताल से बिहार के जमुई पुलिस ने हार्डकोर नक्सली मंटू यादव को गिरफ्तार किया है. मंटू यादव के खिलाफ देवरी थाना में तीन मामले दर्ज हैं. इसके अलावा भेलवाघाटी और लोकाय नयनपुर के थाने में भी इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है.

कुख्यात मंटू के खिलाफ जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के भाी नूनूलाल मरांडी के साथ-साथ जिप सदस्य मीरा तिवारी के घर पर हमला करने का मामला दर्ज है. दिसम्बर 2010 को नुनूलाल मरांडी जिला परिषद सदस्य की प्रत्याशी मीरा तिवारी के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीरा के घर गए थे. इसी दौरान अचानक कुख्यात नक्सली चिराग का दस्ता पहुंच गया और मीरा तिवारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. नक्सलियों के इस दस्ते में मंटू यादव भी शामिल था.

मंटू के पुलिस चिपका चुकी है इश्तेहार
कुख्यात नक्सली मंटू यादव की तलाश पुलिस सालों से कर रही थी, उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई थी. मंटू यादव के घर जमुई पुलिस इससे पहले भी सरेंडर करने का इश्तेहार चिपका चुकी थी.

Intro:गिरिडीह। देवघर के एक अस्पताल से बिहार के जमुई पुलिस के हत्थे चढ़ा मंटू यादव नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का हार्डकोर मेंबर है. इस नक्सली के खिलाफ देवरी थाना में तीन मामले दर्ज है. इसके अलावा भेलवाघाटी व लोकाय नयनपुर के थाने में भी नक्सली कांड का मुकदमा दर्ज होने की बात कही जा रही है. इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.


Body:जिप सदस्य के घर पर किया था हमला, बच गए यह नुनूलाल
कुख्यात मंटू के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज है उनमें दो मुकदमा जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के अनुज नुनूलाल मरांडी के साथ-साथ जिप सदस्य मीरा तिवारी के घर पर हमला से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि 4 दिसम्बर 2010 को नुनूलाल मरांडी जिला परिषद सदस्य की प्रत्याशी मीरा तिवारी के कार्यालय का उदघाटन करने के बाद मीरा के घर गए थे. इसी दौरान अचानक कुख्यात नक्सली चिराग का दस्ता पहुंच गया और मीरा तिवारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों के इस दस्ते में मंटू यादव भी शामिल था.

मंटू के पुलिस चिपका चुकी है इश्तेहार
इस नक्सली कांड के बाद से ही देवरी पुलिस मंटू की खोज में जुटी रही लेकिन कुछ सफलता नहीं मिल सकी. ऐसे में चंद दिनों पहले ही देवरी पुलिस मंटू के घर (बिहार के जमुई जिले के गोविंदपुर) जा चुकी है और इश्तेहार चिपका कर मंटू को सरेंडर करने को कह चुकी है.


Conclusion:इधर बताया जाता है कि चकाई पुलिस के हत्थे चढ़े इस नक्सली से पूछताछ करने देवरी पुलिस भी चकाई जायेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.