गांडेय, गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोडरमा लोकसभा की सांसद अन्नपूर्णा देवी बेंगाबाद के केंदुआगढ़ा पहुंचीं. इस क्रम में सबसे पहले उन्होंने किसान के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मौके पर उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से बात कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात कही. वहीं इसके बाद अन्नपूर्णा देवी ने किसान गोष्ठी को संबोधत किया और किसानों को कृषि कानून के बारे में जानकारी दी.
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मृतक किसान की पत्नी और उनके बच्चों के लिए सरकारी स्तर पर जो सहायता मुहैया कराई जा सकती है वह दिलाई जाएगी. बताते चलें कि दो दिन पूर्व केंदुआगढ़ा निवासी किसान बंधु महतो का शव पास के ही जंगल से बरामद किया गया था. परिजनों ने बेंगाबाद थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है.
किसान गोष्ठी को किया संबोधित
किसान के परिजनों से मिलने के बाद सांसद केंदुआगढ़ा स्थित दुर्गा मंडप के समीप आयोजित किसान गोष्ठी में शामिल हुईं. मौके पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि कानून के बारे में जानकारी दी. सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों को उनका हक और सम्मान देने के लिए कटिबद्ध है. किसान कानून लाकर भारतीय जनता पार्टी ने साबित कर दिया के कि भाजपा देश के अन्नदाताओं के प्रति गंभीर है.
भाजपा के ऐतिहासिक फैसलों से विपक्ष में बौखलाहट
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सारी विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार के एक के बाद एक ऐतिहासिक फैसलों से घबरा गई है. इसलिए सभी मिलकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. किसान कानून किसी भी सूरत में किसानों के लिए नुकसानदेह नहीं है, बल्कि इस कानून को लाकर भाजपा सरकार ने किसानों को बिचौलियों से मुक्त कर दिया है. इस कानून के जरिए किसान स्वतंत्र हो गए हैं और वह अनाज अपनी मर्जी से बेचने के लिए स्वतंत्र हैं. अब किसानों को बिचौलियों के दबाव में आकर अनाज औने पौने दामों में नहीं बेचना पड़ेगा. इससे किसानों को आने वाले भविष्य में काफी फायदा पहुंचेगा.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: साइबर क्राइम के पांच आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज
अपने चुनावी वादों को पूरा करती है भाजपा
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो भी चुनावी एजेंडा बनाती है. उसे अमलीजामा पहनाने का काम भी करती है. जबकि कांग्रेस पार्टी सिर्फ चुनावी घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने का काम करती है. किसान कानून को लेकर भी कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर भी किसानों को भड़काने का काम कर रही है. मौके पर उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार किसानों के लिए चलाई गई पूर्व की योजनाओं को बंद कर घड़ियाली आंसू बहाने का काम कर रही है. जिन योजनाओं को लाकर भाजपा सरकार ने किसानों को फायदा देने का काम किया था, हेमंत सरकार बनते ही झारखंड में उन योजनाओं को बंद कर दिया है.
ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम को जमुआ विधायक केदार हाजरा समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन बेंगाबाद सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल कर रहे रहे. जबकि मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा नेता राम रतन राम, महेंद्र वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.