बगोदर, गिरिडीह: जिले में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के बिरनी प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान प्रखंड के भरकठ्ठा में निर्माणाधीन बिजली पावर सब स्टेशन का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि निर्मानाधीन बिजली पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. पावर सब स्टेशन चालू होने के साथ ही इलाके के लोगों को नियमित रूप से बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: रांचीः रिम्स में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में अव्यवस्था पर सरकार गंभीर, सीएम सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री को दिए ये निर्देश
उन्होंने कहा कि सरिया में निर्माणाधीन बिजली पावर ग्रिड भी बहुत जल्द ही चालू हो जाएगा. पावर ग्रिड चालू होने के साथ ही पावर सब स्टेशन को पावर ग्रिड से जोड़कर बिजली आपूर्ति चालू की जाएगी. बता दें कि करोड़ों की लागत से सरिया में बिजली पावर ग्रिड बनकर तैयार है. कुछ कारणों से चालू नहीं हो सका है. पावर ग्रिड चालू होने के बाद बगोदर, सरिया, बिरनी सहित अन्य प्रखंडों के बिजली पावर सब स्टेशन में पावर ग्रिड से जोड़ा जाएगा. इसके बाद इलाके की बिजली व्यवस्था में काफी हद तक सुधार होने की संभावना है.