ETV Bharat / state

विधायक विनोद कुमार सिंह की पहलः बगोदर को पाइपलाइन से मिलेगा शुद्ध पानी

गिरिडीह के बगोदर को पाइपलाइन से शुद्ध पानी मिलेगा. विधायक के प्रयास से बगोदर के 14 हजार आबादी को को पाइपलाइन के जरिए शुद्ध पानी मिलेगा. विधायक ने गुरुवार को निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शिलान्यास किया. जिसमें जल जीवन मिशन योजना एवं झारखंड राज्य ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत औंरा के पत्थलडीहा में वाटर टीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी.

mla-binod-kumar-singh-initiative-bagodar-will-get-pure-water-from-pipeline
विधायक विनोद कुमार सिंह
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 7:34 PM IST

बगोदर,गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के औंरा पंचायत को एक बड़ी सौगात मिली है. विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से 6 गांवों के लगभग 14 हजार आबादी को पाइपलाइन के जरिए शुद्ध पानी मिलेगा. विधायक ने गुरुवार को निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शिलान्यास किया.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने लुकैयाटांड में किया मॉडल स्कूल का शिलान्यास, स्वच्छ स्कूल-स्वस्थ बच्चे अभियान का किया ऐलान

जल जीवन मिशन योजना एवं झारखंड राज्य ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत औंरा के पत्थलडीहा में वाटर टीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी. इसके तहत सवा 6 लाख लीटर पानी क्षमता वाले जल मीनार का निर्माण किया जाएगा. विधायक ने कहा कि योजना का निर्माण कार्य पूरा होने से ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. ग्रामीणों को पाइपलाइन के जरिए घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाई जाएगी.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर विधायक ने कहा कि वैसे तो इस योजना की स्वीकृति 2014 के पहले ही हुई थी. लेकिन बगोदर में सत्ता परिवर्तन होने के बाद स्वीकृति फाइलों में हीं सिमट कर रह गयी. जब उन्हें 2019 के विधानसभा चुनाव में फिर से प्रतिनिधित्व का मौका मिला तब उन्होंने इसके लिए प्रयास किया और आज अंजाम सामने है. उन्होंने कहा कि जमुनिया नदी से वाटर टीटमेंट प्लांट में पानी आएगी और फिर पानी को शुद्ध कर उसे जल मीनार पर चढ़ाया और इसके बाद पाइपलाइन के जरिए ग्रामीणों के बीच जलापूर्ति की जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस योजना से आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों के बीच जलापूर्ति की जाएगी. उन गांवों में औंरा, पत्थलडीहा, दामा, खरखरी, पोचरी एवं घुठ्ठीवार में जलापूर्ति की जाएगी. इधर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई सचिंद्र मोहन झा ने बताया कि 6 गांवों के 13 हजार 855 लोगों के बीच शुद्ध जलापूर्ति की जाएगी. बताया कि जल मीनार की क्षमता सवा 6 लाख लीटर पानी की होगी. मौके पर बगोदर पूर्वी भाग के जिप सदस्य गजेंद्र महतो, औंरा मुखिया महेश कुमार, इनौस के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता महेश मिश्रा, पंचायत समिति, जागेश्वर महतो, सवेदक उपेंद्र शर्मा, रौशन शर्मा, अनिल सिंह, नरेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे.

बगोदर,गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के औंरा पंचायत को एक बड़ी सौगात मिली है. विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से 6 गांवों के लगभग 14 हजार आबादी को पाइपलाइन के जरिए शुद्ध पानी मिलेगा. विधायक ने गुरुवार को निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शिलान्यास किया.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने लुकैयाटांड में किया मॉडल स्कूल का शिलान्यास, स्वच्छ स्कूल-स्वस्थ बच्चे अभियान का किया ऐलान

जल जीवन मिशन योजना एवं झारखंड राज्य ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत औंरा के पत्थलडीहा में वाटर टीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी. इसके तहत सवा 6 लाख लीटर पानी क्षमता वाले जल मीनार का निर्माण किया जाएगा. विधायक ने कहा कि योजना का निर्माण कार्य पूरा होने से ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. ग्रामीणों को पाइपलाइन के जरिए घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाई जाएगी.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर विधायक ने कहा कि वैसे तो इस योजना की स्वीकृति 2014 के पहले ही हुई थी. लेकिन बगोदर में सत्ता परिवर्तन होने के बाद स्वीकृति फाइलों में हीं सिमट कर रह गयी. जब उन्हें 2019 के विधानसभा चुनाव में फिर से प्रतिनिधित्व का मौका मिला तब उन्होंने इसके लिए प्रयास किया और आज अंजाम सामने है. उन्होंने कहा कि जमुनिया नदी से वाटर टीटमेंट प्लांट में पानी आएगी और फिर पानी को शुद्ध कर उसे जल मीनार पर चढ़ाया और इसके बाद पाइपलाइन के जरिए ग्रामीणों के बीच जलापूर्ति की जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस योजना से आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों के बीच जलापूर्ति की जाएगी. उन गांवों में औंरा, पत्थलडीहा, दामा, खरखरी, पोचरी एवं घुठ्ठीवार में जलापूर्ति की जाएगी. इधर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई सचिंद्र मोहन झा ने बताया कि 6 गांवों के 13 हजार 855 लोगों के बीच शुद्ध जलापूर्ति की जाएगी. बताया कि जल मीनार की क्षमता सवा 6 लाख लीटर पानी की होगी. मौके पर बगोदर पूर्वी भाग के जिप सदस्य गजेंद्र महतो, औंरा मुखिया महेश कुमार, इनौस के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता महेश मिश्रा, पंचायत समिति, जागेश्वर महतो, सवेदक उपेंद्र शर्मा, रौशन शर्मा, अनिल सिंह, नरेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : Mar 31, 2022, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.