ETV Bharat / state

एमएलए-डीसी पहुंचे गंगापुर, ग्रामीणों ने कहा- प्रदूषण फैला रहे हैं फैक्ट्री वाले - विधायक ने ग्रामीणों को समझाया

गिरिडीह के औद्योगिक इलाके में प्रदूषण जानलेवा हो चुका है. यहां पर अवस्थित फैक्ट्रियां वायु प्रदूषण के साथ-साथ भूमि प्रदूषण भी फैला रही है. इस इलाके की स्थिति को जानने जब विधायक के साथ डीसी पहुंचे तो ग्रामीणों ने खुलकर प्रदूषण की बात कही. Protest against pollution in Giridih.

Protest against pollution in Giridih
Protest against pollution in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 7:52 AM IST

ग्रामीणों को समझाते विधायक और डीसी

गिरिडीह: सदर प्रखंड का औद्योगिक इलाके के ग्रामीण प्रदूषण से खासे परेशान हैं. यहां की हवा में प्रदूषण है तो प्रदूषण का असर जमीन की उर्वरा क्षमता पर पड़ा है. वर्षों से लोग तिल तिल कर जी-मर रहे हैं. बुधवार को जब गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार और डीसी नमन प्रियेश लकड़ा इसी क्षेत्र के गंगापुर पहुंचे तो ग्रामीणों ने प्रदूषण के खिलाफ खुलकर बात की. ग्रामीणों ने बताया कि कैसे हवा प्रदूषित हो चुकी है, जमीन बंजर हो रही है, लोग किस तरह से बीमार पड़ रहे हैं. सभी लोगों ने एक ही स्वर में कहा कि हमें इस प्रदूषण से निजात दिलाया जाए.

ये भी पढ़ें- प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों की गोलबंदी, प्रदर्शन कर कहा- खराब हो रही हैं नस्लें

निराकरण का भरोसा: ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद विधायक के साथ-साथ डीसी ने इसके निराकरण की बात कही. गंगापुर में सामुदायिक शौचालय के साथ-साथ व्यक्तिगत शौचालय बनाने की भी बात कही गई. कहा गया कि पीएचईडी विभाग यहां पर शिविर लगाएगा और जिन्हें भी निजी शौचालय की जरूरत है वे इस शिविर में आवेदन दे सकते हैं.

गांव को दिया जाएगा गोद: यहां विधायक सुदिव्य ने कहा कि अगल-बगल अवस्थित चार गांव को फैक्ट्री मालिक गोद लेंगे. जिन चार गांव को गोद लिया जाएगा वहां की पढ़ाई लिखाई से लेकर अन्य व्यवस्था फैक्ट्री के मालिक द्वारा की जाएगी. हर सप्ताह मेडिकल कैम्प लगाने के लिए भी फैक्ट्री मालिक को बाध्य किया जाएगा. वहीं इन प्रभावित इलाके में चार स्थानों पर लिफ्ट एरिगेशन लगाया जाएगा.


उसरीफॉल का निरीक्षण: गंगापुर के बाद विधायक, डीसी के साथ अन्य विभाग के अधिकारी उसरी वाटरफॉल भी गए. यहां की व्यवस्था को देखा. वहीं नव वर्ष के समय आनेवाले सैलानियों को दिक्कत नहीं हो साथ साथ यहां के लोगों को रोजगार भी मिले इसे लेकर भी निर्णय लिया गया. यहां पार्किंग के साथ-साथ बिजली की व्यवस्था पर भी विचार विमर्श किया गया.

ग्रामीणों को समझाते विधायक और डीसी

गिरिडीह: सदर प्रखंड का औद्योगिक इलाके के ग्रामीण प्रदूषण से खासे परेशान हैं. यहां की हवा में प्रदूषण है तो प्रदूषण का असर जमीन की उर्वरा क्षमता पर पड़ा है. वर्षों से लोग तिल तिल कर जी-मर रहे हैं. बुधवार को जब गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार और डीसी नमन प्रियेश लकड़ा इसी क्षेत्र के गंगापुर पहुंचे तो ग्रामीणों ने प्रदूषण के खिलाफ खुलकर बात की. ग्रामीणों ने बताया कि कैसे हवा प्रदूषित हो चुकी है, जमीन बंजर हो रही है, लोग किस तरह से बीमार पड़ रहे हैं. सभी लोगों ने एक ही स्वर में कहा कि हमें इस प्रदूषण से निजात दिलाया जाए.

ये भी पढ़ें- प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों की गोलबंदी, प्रदर्शन कर कहा- खराब हो रही हैं नस्लें

निराकरण का भरोसा: ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद विधायक के साथ-साथ डीसी ने इसके निराकरण की बात कही. गंगापुर में सामुदायिक शौचालय के साथ-साथ व्यक्तिगत शौचालय बनाने की भी बात कही गई. कहा गया कि पीएचईडी विभाग यहां पर शिविर लगाएगा और जिन्हें भी निजी शौचालय की जरूरत है वे इस शिविर में आवेदन दे सकते हैं.

गांव को दिया जाएगा गोद: यहां विधायक सुदिव्य ने कहा कि अगल-बगल अवस्थित चार गांव को फैक्ट्री मालिक गोद लेंगे. जिन चार गांव को गोद लिया जाएगा वहां की पढ़ाई लिखाई से लेकर अन्य व्यवस्था फैक्ट्री के मालिक द्वारा की जाएगी. हर सप्ताह मेडिकल कैम्प लगाने के लिए भी फैक्ट्री मालिक को बाध्य किया जाएगा. वहीं इन प्रभावित इलाके में चार स्थानों पर लिफ्ट एरिगेशन लगाया जाएगा.


उसरीफॉल का निरीक्षण: गंगापुर के बाद विधायक, डीसी के साथ अन्य विभाग के अधिकारी उसरी वाटरफॉल भी गए. यहां की व्यवस्था को देखा. वहीं नव वर्ष के समय आनेवाले सैलानियों को दिक्कत नहीं हो साथ साथ यहां के लोगों को रोजगार भी मिले इसे लेकर भी निर्णय लिया गया. यहां पार्किंग के साथ-साथ बिजली की व्यवस्था पर भी विचार विमर्श किया गया.

Last Updated : Nov 9, 2023, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.