गिरिडीह: जिले में बुधवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो डुमरी स्थित कोनार नहर परियोजना के प्रमंडलीय कार्यालय पहुचे. जहां वे प्रखंड में वर्षो से बंद पड़े निर्माण कार्य स्थल पहुंचे और नहर में कार्य कि प्रगति की समीक्षा करते हुए, अधिकारियों को निर्माण कार्य चालू करने का निर्देश दिया. इस दौरान यहां पहले से परियोजना के मुख्य अभिंयता मोनेटरिंग नागेश मिश्रा, मुख्य अभिंयताअशोक कुमार, कार्यपालक अभिंयता मोनेट्रीग रांची 5 विजय कुमार, डुमरी के कार्यपालक अभिंयता अभिषेक मिंज, बगोदर के कार्यापालक अभिंयता श्याम किशोर सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
अधिकारियों से पूछा कारण
मंत्री जगरनाथ महतो ने अधिकारियों से कोनार परियोजना के कार्य प्रगति में देर होने के कारण के बारे में पूछा, तो अधिकारीयों ने बताया कि परियोजना का कार्य बगोदर विधान सभा के चिंचाकी के पास तक पहुंच सका है. चिंचाकी के पास नहर का पानी रेलवे लाइन को पार कर डुमरी विधानसभा पहुंच सकेगा. अभी तक रेलवे की जमीन से संबंधित कुछ कार्य बाकि है, डीआरएम से संपर्क कर उसे जल्द से जल्द निपटाने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्य अभिंयता मिश्रा ने बताया कि रेलवे लाइन क्रॉस करने में कनेक्टिविटी की समस्या है, जैसे ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा. उसके बाद डुमरी विधानसभा में पानी चालू कर दिया जाएगा. मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से रेलवे विभाग के अधिकारी से संपर्क कर रिर्पोट देने की बात कही. इसके साथ ही मंत्री ने परसाबेड़ा पंचायत के गोसाई तिलैया में बने पुल को मरम्मत करने को कहा. इस पर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई पुल का डीपीआर तैयार हो चुका है, जल्द ही पुल निर्माण का कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज
कोनार नहर की स्थिति दुखद है
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि कोनार नहर की स्थिति दुखद है, 40 वर्षों के बाद भी परियोजना का कार्य पूरा नहीं हो सका है. रांची से विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.