गिरिडीहः डुमरी के दंगल का आखिरकार फैसला आ गया है. कड़े मुकाबले में मंत्री बेबी देवी ने 17156 वोटों से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही लगातार पांचवीं बार जेएमएम ने डुमरी में जीत हासिल की है. मंत्री बेबी देवी ने अपने पति दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की परंपरा का निर्वहन किया. उन्होंने कांटे के मुकाबले में आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को हरा दिया. बेबी देवी को 100231 वोट मिले, जबकि यशोदा देवी को 83075. इसके साथ ही राज्य में हुए छठे उपचुनाव में जेएमएम ने जीत दर्ज की है. इस जीत से राज्य में इंडिया गठबंधन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है.
ये भी पढ़ें- Giridih News: इस बार के वोट से क्या बदलेगी छछंदो की किस्मत, रिजल्ट के बाद ग्रामीणों को मिल पायेगा स्वच्छ जल
बता दें कि डुमरी सीट पर 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी. कुल 64.84 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. मैदान में कुल 6 उम्मीदवार थे. जिसमें तीन निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी और एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच ही था. जिसे मंत्री बेबी देवी ने जीत लिया.
डुमरी उपचुनाव में भारी मतों से जीत के बाद मंत्री बेबी देवी मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने पति और झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अधूरे सपनों को पूरा करेंगी और क्षेत्र का समूचित विकास करेंगी. बेबी देवी की जीत के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ ही इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह है. सभी जश्न मना रहे हैं. पटाखें भी फूटने लगे हैं.
-
यह जीत हमारे जगरनाथ दादा को श्रद्धांजलि हैं!
— Banna Gupta (@BannaGupta76) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह जीत जनता की जीत है
यह जीत सेवा की जीत है
यह जीत समर्पण की जीत है
यह जीत त्याग की जीत है
यह जीत बलिदान की जीत है
यह जीत विकास की जीत है
यह जीत विश्वास की जीत है
यह जीत टीम INDIA की जीत है 🇮🇳
जगरनाथ महतो अमर रहे 🙏🏻… pic.twitter.com/4J4e9qB74V
">यह जीत हमारे जगरनाथ दादा को श्रद्धांजलि हैं!
— Banna Gupta (@BannaGupta76) September 8, 2023
यह जीत जनता की जीत है
यह जीत सेवा की जीत है
यह जीत समर्पण की जीत है
यह जीत त्याग की जीत है
यह जीत बलिदान की जीत है
यह जीत विकास की जीत है
यह जीत विश्वास की जीत है
यह जीत टीम INDIA की जीत है 🇮🇳
जगरनाथ महतो अमर रहे 🙏🏻… pic.twitter.com/4J4e9qB74Vयह जीत हमारे जगरनाथ दादा को श्रद्धांजलि हैं!
— Banna Gupta (@BannaGupta76) September 8, 2023
यह जीत जनता की जीत है
यह जीत सेवा की जीत है
यह जीत समर्पण की जीत है
यह जीत त्याग की जीत है
यह जीत बलिदान की जीत है
यह जीत विकास की जीत है
यह जीत विश्वास की जीत है
यह जीत टीम INDIA की जीत है 🇮🇳
जगरनाथ महतो अमर रहे 🙏🏻… pic.twitter.com/4J4e9qB74V
बता दें कि झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को उनके पति और झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद मंत्री बनाया गया. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के चुनाव प्रचार की कमान खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संभाल रखी थी. वे लगातार रैली और सभाओं के जरिए लोगों से संपर्क साधने में लगे हुए थे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और मंत्री बेबी देवी ने भारी मतों से विजयी प्राप्त की. जीत हासिल करने के बाद उन्हें बधाई देने वालों की तांता लग गई. मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर बधाई दी है.
मंत्री बेबी देवी की शिक्षा और संपत्ति: मंत्री बेबी देवी के बारे में बात करें तो वे साक्षर हैं, सबसे अच्छी बात है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. वहीं उनकी संपत्ति की बात करें तो उनके पास करीब 39.40 लाख की चल और अचल संपत्ति है. उनके पास 1.72 लाख रुपए नकद हैं. इसके अलावा उनका बैंक में 29.80 लाख का फिक्स्ड डिपोजिट है. मंत्री बेबी देवी के पास करीब 7.73 लाख की कृषि भूमि है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 25 लाख रुपए हैं. बेबी देवी के नाम से एक कार है. वहीं उनके पास सिर्फ पांच तोला सोना और 15 हजार रु. के चांदी के जेवर हैं. उनके नाम बैंक लोन भी है, जो करीब 2.38 लाख रुपए का है. वहीं बेबी देवी ने अपने आवासीय भवन की कीमत करीब 18 लाख रु. घोषित की है.