गिरिडीहः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के तीन हार्डकोर प्रशांत मांझी, प्रभा और सुधीर के अलावा तीन अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में संगठन ने पर्चा और प्रेस रिलीज जारी किया है. रिलीज में पुलिस पर जोनल कमेटी मेंबर प्रशांत, सुधीर और प्रभा समेत तीन अन्य को गिरफ्तारी के चार पांच दिन बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः टाटा स्टील प्लांट में काम करने आए 11 विदेशी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने होटल को किया सील
वहीं पर्चा में ग्रामीणों के खिलाफ झूठा मुकदमा की कार्रवाई नहीं करने की बात कही गयी है. पुलिस के खिलाफ जन विरोध मोर्चा बनाने की बात कही है. पर्चा में पुलिस कैंप नहीं बनने देने, जल जंगल जमीन पर व्यापक जनता का अधिकार कायम करने, पर्वतपुर कैंप के निर्माण के विरोध में आम जनता पर किये गए झूठे मुकदमे वापस लो जैसी बात लिखी गयी है.
बता दें कि गिरिडीह पुलिस को प्रशांत और प्रभा के इलाके में भ्रमणशील रहने की जानकारी लगातार मिल रही थी. वहीं सुधीर के भी के क्षेत्र में आने की जानकारी मिल रही थी. इस जानकारी के बाद कार्रवाई की गई और इन्हें पीरटांड़ थाना इलाके के बनासो और मंजीरा के बीच गिरफ्तार किया गया.