गिरीडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के साठीबाद की विवाहिता अपनी चार वर्षीय बेटी के साथ तीन दिनों से लापता है (Married Woman Missing in Giridih). परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों में से किसी का कुछ पता नहीं चला. परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं. परिजनों ने थाने में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई है. विवाहिता के मायके वालों ने उसके गायब होने में ससुराल वालों पर संदेह व्यक्त किया है और पुलिस से मामले की जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें- 'पानी पिला दो.. नहीं तो मर जाऊंगी', बिहार में दहेज के लिए पहले जिंदा जलाया फिर बेदर्दी से तड़पाया
क्या है मामलाः जानकारी के अनुसार 22 वार्षिय विवाहिता अपनी बच्ची के साथ 15 अक्टूबर को अपने ससुराल साठीबाद से लापता हो गई है, उसके ससुराल वालों द्वारा इस बात की सूचना रविवार को मायके वालों को दी गई. मायके वालों का कहना है कि जब वे लोग खोजबीन करते हुए उसके ससुराल पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके बैंक जाने की बात बताई. विवाहिता की सास एवं गोतनी के अनुसार विवाहिता अपनी बच्ची के साथ बैंक जाने की बात कह कर घर से निकली थी मगर वापस नहीं लौटी.
इसके बाद उसके मायके पक्ष के लोगों ने आगे खोजबीन बढ़ाई, मगर मां बेटी का कुछ पता नहीं चल पाया. बताया जा रहा है कि विवाहिता का मोबाइल भी स्विच ऑफ है. मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर संदेह व्यक्त करते हुए मामले की जांच पड़ताल करते हुए खोजबीन की गुहार लगाई है. सोमवार को विवाहिता के नाना ने बेंगाबाद थाने में आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की.
प्रताड़ित करने का आरोपः मायके वालों का कहना है कि विवाहिता के माता पिता कोलकाता में रहकर मजदूरी करते हैं, उन्होंने अपनी बेटी की शादी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलकडीहा स्थित लड़की के नाना के घर से वर्ष 2016 में की थी. विवाहिता के नाना एवं मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि ससुराल वालों द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था. मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है, अंतिम बार विवाहिता पंचायत के माध्यम से ससुराल भेजी गई.
मायके वालों ने बताया कि विवाहिता का पति भी बाहर रहता है. यहां पर वह अपनी सास एवं अन्य सदस्यों के साथ रहती थी. मायका पक्ष का कहना है कि विवाहिता के लापता होने के बाद उसकी खोजबीन ससुराल वालों ने नहीं की और न ही मामले की सूचना थाने को दी. 24 घंटे बाद फोन कर उसके लापता होने की खबर मायके में दी. इससे शक होता है.