गिरिडीह: जिले में तीन बच्चों की मां के साथ गलत कार्य करते हुए एक शादीशुदा युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों को एक बाथरूम में बंद कर दिया गया. दूसरे दिन मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना अंतर्गत महतोडीह पिकेट प्रभारी राधेश्याम झा मौके पर पहुंचे और दोनों को थाना लाया गया, जिसके बाद पूछताछ की गई.
क्या है मामला
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि शनिवार देर जैसे ही युवक महिला के घर में उससे मिलने पहुंचा, वैसे कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ गई. महिला पहले से बाथरूम में थी. जैसे ही युवक बाथरूम में घुसा कि लोगों ने बाथरूम के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया. रातभर दोनों उसी तरह बंद रहे. रविवार को इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले गई.
इसे भी पढे़ं:- पलामू के जुरु पंचायत में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दहशत, ग्रामीणों ने खुद को किया सील
पुलिस रही परेशान
दोनों को थाना तो लाया गया लेकिन उसके बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गई. घटना के बाद से पकड़ी गई महिला का पति उसे रखने को तैयार नहीं था. वहीं महिला भी अपने बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ गई. जबकि महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा गया प्रेमी की पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी. काफी समझाने-बुझाने के बाद महिला को पीआर बांड पर उसकी मां के जिम्मेनामा पर उसे उसके मायके भेज दिया गया. वहीं युवक को भी पीआर बॉन्ड पर उसकी पत्नी के जिम्मे पर छोड़ दिया गया है.