गिरिडीह: पिछले सप्ताह बैंक ऑफ इंडिया राजधनवार शाखा के एक कर्मी की मौत के बाद उसी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था. वर्तमान में रांची में इलाजरत एक और कर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद राजधनवार बाजार सहित बफर जोन में आ रहे कई गांव में पूर्ण लॉकडाउन की अवधि 30 जुलाई की मध्य रात तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान बाजार के साथ-साथ बैंक ऑफ इंडिया परिसर को भी लॉक कर दिया है. इसे लेकर खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने आदेश पत्र जारी किया है.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
आदेश के अनुसार लोगों को घर में रहने, जमावड़ा ना लगाने, भीड़ का हिस्सा ना बनने के साथ ही विदेश, अन्य राज्य या अन्य जिलों से आए लोगों को 14 दिन क्वॉरेंटाइन का पालन करते हुए घर में एकांतवास में रहने का निर्देश दिया गया है. बाइक सहित सभी तरह की सवारी वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. सभी तरह की दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, गोदाम, कार्यालय, फैक्ट्री, धार्मिक स्थल और निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रखने को कहा गया है. बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन का पालन कराने का आदेश दिया गया है. एसडीएम ने बफर जोन के रूप में राजधनवार बाजार, मायाराम टोला, बुधुवाडीह, पांडेयडीह, रोपमहुआ, पचरुखी और बरजो को चिंहित कर निषेधाज्ञा लागू किया गया है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः ताराटांड़ पुलिस ने कब्जे में लिए 16 ऊंट, तस्करों में हड़कंप
एंटीजेन किट से जांच में एक चिकित्साकर्मी निकला पॉजिटिव
दूसरी ओर गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को एंटीजेन किट से कोरोना की जांच की गई. इस दौरान कुल 20 स्वास्थ्य कर्मी और दो पत्रकारों ने कोरोना की जांच करवाई. इसमें से गावां सीएचसी में कार्यरत्त आउटसोर्सिंग के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित कर्मी ओपीडी में आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन का पर्ची बनाने का काम करता था.
![giridih news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:25:38:1595854538_jh-gir-02-band-dry-jh10006_27072020180201_2707f_1595853121_362.jpg)
एरिया करवाया गया सेनेटाइज
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एंटी जेन किट की जांच में संक्रमित मिले अस्पताल के कर्मी को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. इसके अलावा सोमवार को वो जिस जगह कार्यरत था उस एरिया को सेनेटाइज करवा दिया गया. मंगलवार को उसका स्वाब का सैंपल आईटीपीआर जांच के लिए धनबाद भेजा जाएगा. साथ ही बताया कि सोमवार को कुल 20 स्वास्थ्य कर्मी और 2 पत्रकारों का एंटीजेन किट से कोविड-19 की जांच की गई है. इसमें से एक कर्मी को छोड़ कर बाकी के सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.