ETV Bharat / state

लॉकडाउन इफेक्ट: गिरिडीह के किसानों ने पुराने धंधे को अपनाया, बना रहे गन्ने से गुड़ - लॉकडाउन के कारण गिरिडीह के गन्ना किसानों ने पुराने धंधे को अपनाया

लॉकडाउन के कारण गन्ने की खपत न होने से किसानों ने पुराने ढर्रे को अपना लिया है, जो किसान गन्ना की खेती करते थे वे अब गुड़ भी बना रहे हैं. गिरिडीह के बगोदर के गन्ना किसानों का भी यही हाल है. लॉकडाउन के कारण गन्ना न बिकने पर किसान दो दशक पुराने तरीके से खुद गुड़ बना रहे हैं.

Sugar cane farmers are making jaggery due to lockdown in Giridih
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 1:44 PM IST

गिरिडीह: कोरोना संकट और लॉकडाउन के इस विषम परिस्थिति का प्रभाव सभी क्षेत्रों पर पड़ा है, जिसके कारण कई लोगों के रोजगार छिन गए हैं तो कई ने अपने धंधे को ही बदल दिया है. इसका असर गिरिडीह के किसानों पर भी पड़ा है. गन्ने की खेती करने वाले किसान गन्ना बेचने के बजाए अब पुराने तरीके से गन्ने से गुड़ बना रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लॉकडाउन के कारण गन्ने की खपत न होने से किसानों ने पुराने ढर्रे पर वापस लौटते हुए गन्ने से गुड़ बनाना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुई स्थिति ने किसानों को खेती करने और फसलों को बेचने के तरीके को भी बदल दिया है. ऐसे में गिरिडीह के बगोदर प्रखंड अंतर्गत अटका क्षेत्र के किसानों के गन्ना किसान लॉकडाउन के कारण गन्ने की खपत जूस में न होने पर पुराने धंधे से नाता जोड़ लिया. अब ये किसान गन्ना से गुड़ तैयार कर रहे हैं.

और पढ़ें- देवघर में दिख रहीं विलुप्त हो चुकी पक्षियों की प्रजातियां, संरक्षण की मांग

बगोदर के अटका लक्षीबागी के किसान शिव शंकर मेहता ने बताया कि एक-डेढ़ महीने पहले ही खेतों में गन्ना की फसल तैयार हो चुकी थी. यहां के किसान गन्ना तैयार होने पर जीटी रोड के किनारे जूस की दुकान लगाकर गन्ना का जूस बेचते थे. उससे अच्छी आमदनी भी हो जाती थी. मगर लॉकडाउन के कारण जूस की दुकान बंद रखनी पड़ी. ऐसे में गन्ना की फसलें नष्ट होने की स्थिति में पहुंचने लगी, तब बगोदर के किसानों ने पुराने तरीके से ही गन्ने से गुड़ निकालने की सोची और यह काम शुरू कर दिया. मेहता ने बताया कि बड़ी संख्या में किसान इस बार गुड़ बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे डेढ़-दो दशक पहले गन्ना से गुड़ बनाने का काम करते थे.

गिरिडीह: कोरोना संकट और लॉकडाउन के इस विषम परिस्थिति का प्रभाव सभी क्षेत्रों पर पड़ा है, जिसके कारण कई लोगों के रोजगार छिन गए हैं तो कई ने अपने धंधे को ही बदल दिया है. इसका असर गिरिडीह के किसानों पर भी पड़ा है. गन्ने की खेती करने वाले किसान गन्ना बेचने के बजाए अब पुराने तरीके से गन्ने से गुड़ बना रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लॉकडाउन के कारण गन्ने की खपत न होने से किसानों ने पुराने ढर्रे पर वापस लौटते हुए गन्ने से गुड़ बनाना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुई स्थिति ने किसानों को खेती करने और फसलों को बेचने के तरीके को भी बदल दिया है. ऐसे में गिरिडीह के बगोदर प्रखंड अंतर्गत अटका क्षेत्र के किसानों के गन्ना किसान लॉकडाउन के कारण गन्ने की खपत जूस में न होने पर पुराने धंधे से नाता जोड़ लिया. अब ये किसान गन्ना से गुड़ तैयार कर रहे हैं.

और पढ़ें- देवघर में दिख रहीं विलुप्त हो चुकी पक्षियों की प्रजातियां, संरक्षण की मांग

बगोदर के अटका लक्षीबागी के किसान शिव शंकर मेहता ने बताया कि एक-डेढ़ महीने पहले ही खेतों में गन्ना की फसल तैयार हो चुकी थी. यहां के किसान गन्ना तैयार होने पर जीटी रोड के किनारे जूस की दुकान लगाकर गन्ना का जूस बेचते थे. उससे अच्छी आमदनी भी हो जाती थी. मगर लॉकडाउन के कारण जूस की दुकान बंद रखनी पड़ी. ऐसे में गन्ना की फसलें नष्ट होने की स्थिति में पहुंचने लगी, तब बगोदर के किसानों ने पुराने तरीके से ही गन्ने से गुड़ निकालने की सोची और यह काम शुरू कर दिया. मेहता ने बताया कि बड़ी संख्या में किसान इस बार गुड़ बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे डेढ़-दो दशक पहले गन्ना से गुड़ बनाने का काम करते थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.