गिरिडीहः बगोदर पीडब्ल्यूडी परिसर में पसरा गंदगी स्वच्छ भारत अभियान को आईना दिखा रहा है. पीडब्ल्यूडी परिसर में होटलों का कूड़ा, बाजार में बिकने वाले मीट, मछली के कचड़ों के अलावा पूरे शहर की गंदगी यहां पर फेंकी जाती है, जिसके बदबू से स्थानीय दुकानदारों का जीना दूभर हो गया है.
10 साल पहले इस जगह पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी का क्वार्टर हुआ करता था, लेकिन आज यह परिसर कचड़ा स्थल में तब्दील हो गया है. यहां कूड़ा कचरा फेंके जाने से बदबू निकलती है, जिससे आसपास के दुकानदारों को काफी परेशानी होती है.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीह में अवैध कोयला उत्खनन, 14 नामजद समेत 21 बने अभियुक्त
दुकानदारों को बीमारी होने का भय सताने लगा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ सालों पहले यहां साफ सफाई थी, लेकिन अब यह कूड़ा स्थल बन गया है. उन्होंने प्रशासन से पीडब्ल्यूडी परिसर में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है.