बगोदर, गिरिडीहः जिला में अटका के जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के लिए रैयतों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया है. लेकिन इसको लेकर कई तरह की अनियमितताएं सामने आ रही हैं. इसको लेकर बगोदर प्रखंड सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रभावित भू-रैयतों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की. जिसमें भू-रैयत संघ के प्रतिनिधि मंडल की ओर से भूमि-अधिग्रहण को लेकर किए गए सर्वे में अनियमितता से अधिकारियों को अवगत कराते हुए इसमें सुधार की मांग की गई है. संघ की ओर से बताया गया कि सर्वे में आवास एवं आवासीय भूमि को कृषि दर्शाया गया है और उनका अधिग्रहण का मुआवजा बनाया गया है. इसको लेकर रैयतों का कहना है कि आवासीय भूमि के आधार पर मुआवजा राशि का निर्धारण होनी चाहिए. इसको लेकर एनएचआई के एसी भेंगरा ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए वरीय अधिकारियों से लेकर सरकार को अवगत कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: खुद्दीसार पंचयात को बनाया जाएगा मॉडल पंचयात, डीसी ने निर्गत किया पत्र
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में एनएचआई के एसी विल्सन भेंगरा, एसडीएम राम राम कुमार मंडल, भू अर्जन पदाधिकारी हेमा प्रसाद, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ आशुतोष कुमार ओझा के अलावा भू-रैयत संघ के अध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद मंडल, अटका पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि रामकृष्ण मेहता, अटका पश्चिमी के मुखिया जिबाधन मंडल, मुंडरो के मुखिया प्रतिनिधि उमेश मंडल, भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.