ETV Bharat / state

Giridih Crime News: कोड़ा गैंग के अपराधियों ने गिरिडीह शहर में की थी छिनतई, शातिर मनीष यादव का फोटो जारी - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में शातिर कोड़ा ग्रुप एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. इस ग्रुप के अपराधी बैंक से पैसा निकालने वाले को टारगेट करते हैं और छिनतई कर फरार हो जाते हैं. जिला की पुलिस इस ग्रुप के शातिरों को खोजने में परेशान है.

Kodha gang active in Giridih
Kodha gang active in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 1:50 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: शहर के अम्बेडकर चौक के पास एक सप्ताह पूर्व कोडरमा के मरकच्चो की दंपती से हुई छिनतई की घटना में कटिहार के कोड़ा गिरोह का हाथ है. गिरिडीह पुलिस ने इसकी पुष्टि की है और इस गिरोह के शातिर मनीष यादव का फोटो भी जारी कर दिया है. फोटो के साथ घटना के दिन का सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस ने रिलीज किया है, जिसमें मनीष यादव नामक शातिर हाफ पैंट व लाल रंग की टीशर्ट में दिख रहा है. घटना के दिन मनीष को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के अंदर देखा गया है.

ये भी पढ़ें- Giridih Crime News: पतंजलि का प्रचारक बनकर घर में दाखिल हुए उच्चके, जेवरात की सफाई के बहाने सोना पर कर दिया हाथ साफ


एसपी का सख्त आदेश, अलर्ट मोड में रहे अधिकारी: इधर 18 अगस्त को हुए छिनतई की इस घटना के बाद एसपी ने शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया था. इस दौरान सुरक्षा के बिंदुओं पर चर्चा हुई थी. इस बीच एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पूरी घटना की जानकारी ली और खुद ही छानबीन की. छानबीन के बाद यह साफ हुआ कि कोड़ा गिरोह ने ही छिनतई की है. यहां के बाद एसपी ने सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानेदार को साफ कहा है कि बैंक के आसपास की सुरक्षा बढ़ाते हुए गश्त को भी तेज किया जाए. संदिग्ध दिखे तो पूछताछ हो. एसपी ने सभी को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने को कहा है. इनका कहना है कि आपराधिक घटना पर रोक लगना उनकी पहली प्राथमिकता है.

कहां का है कोड़ा गैंग: यहां बता दें कि कोड़ा गैंग बिहार के कटिहार का है. इस गैंग का काम छिनतई करना है. इस गैंग के शातिर शहर-शहर व कस्बा में घूमते हैं. बैंक पर इनकी खास नजर रहती है. बैंक से जैसे कोई पैसा निकालता है और रकम को बैग या थैला में भर कर हाथ में रखता है तो इस गिरोह के शातिर छिनतई कर भाग जाते हैं. इस गिरोह के शातिर अमूमन शहर से सटे इलाके में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं और एक दो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं.

गिरोह को खोजने में जुटी पुलिस: गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ने इस गिरोह का हर हाल में उद्भेदन करने का निर्देश दिया है. इनका साफ कहना है अपराधी कहीं भी हो हर हाल में पकड़ा जाना चाहिए.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: शहर के अम्बेडकर चौक के पास एक सप्ताह पूर्व कोडरमा के मरकच्चो की दंपती से हुई छिनतई की घटना में कटिहार के कोड़ा गिरोह का हाथ है. गिरिडीह पुलिस ने इसकी पुष्टि की है और इस गिरोह के शातिर मनीष यादव का फोटो भी जारी कर दिया है. फोटो के साथ घटना के दिन का सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस ने रिलीज किया है, जिसमें मनीष यादव नामक शातिर हाफ पैंट व लाल रंग की टीशर्ट में दिख रहा है. घटना के दिन मनीष को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के अंदर देखा गया है.

ये भी पढ़ें- Giridih Crime News: पतंजलि का प्रचारक बनकर घर में दाखिल हुए उच्चके, जेवरात की सफाई के बहाने सोना पर कर दिया हाथ साफ


एसपी का सख्त आदेश, अलर्ट मोड में रहे अधिकारी: इधर 18 अगस्त को हुए छिनतई की इस घटना के बाद एसपी ने शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया था. इस दौरान सुरक्षा के बिंदुओं पर चर्चा हुई थी. इस बीच एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पूरी घटना की जानकारी ली और खुद ही छानबीन की. छानबीन के बाद यह साफ हुआ कि कोड़ा गिरोह ने ही छिनतई की है. यहां के बाद एसपी ने सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानेदार को साफ कहा है कि बैंक के आसपास की सुरक्षा बढ़ाते हुए गश्त को भी तेज किया जाए. संदिग्ध दिखे तो पूछताछ हो. एसपी ने सभी को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने को कहा है. इनका कहना है कि आपराधिक घटना पर रोक लगना उनकी पहली प्राथमिकता है.

कहां का है कोड़ा गैंग: यहां बता दें कि कोड़ा गैंग बिहार के कटिहार का है. इस गैंग का काम छिनतई करना है. इस गैंग के शातिर शहर-शहर व कस्बा में घूमते हैं. बैंक पर इनकी खास नजर रहती है. बैंक से जैसे कोई पैसा निकालता है और रकम को बैग या थैला में भर कर हाथ में रखता है तो इस गिरोह के शातिर छिनतई कर भाग जाते हैं. इस गिरोह के शातिर अमूमन शहर से सटे इलाके में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं और एक दो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं.

गिरोह को खोजने में जुटी पुलिस: गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ने इस गिरोह का हर हाल में उद्भेदन करने का निर्देश दिया है. इनका साफ कहना है अपराधी कहीं भी हो हर हाल में पकड़ा जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.