गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद निवासी नेमचंद दास के पेट में चाकू घुस गया. घटना के बाद बेहोशी की हालात में नेमचंद को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया है. युवक के पेट में चाकू कैसे घुसा है यह साफ नहीं हो सका है.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः बिना ई पास के निकले लोगों के साथ पुलिस ने की सख्ती, नियमों का पालन नहीं करने पर लौटाया
क्या है मामला
नेमचंद दास के पिता फागो दास ने बताया कि उदनाबाद गांव में दो स्थान पर उनका घर है, एक घर में नेमचंद रहता है और दूसरे घर में परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं, दोपहर में खाना खाकर नेमचंद अपने घर में सो रहा था, उसकी बेटी पास के ही कुआं पर नहाने गई थी, जब नहाकर वह घर वापस आई तो देखा की खाट पर नेमचंद लहुलुहान पड़ा है और उसके पेट में चाकू घुसा है, जिसके बाद उसने शोर मचाया, मामले की जानकारी मिलते ही कई लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. फागो ने बताया कि नेमचंद मोहनपुर स्थित एक रोलिग मिल में काम करता है, पिछले दो महीने से तबीयत खराब रहने के कारण वह घर पर रह रहा था, किसी के साथ उसकी कोई दुश्मनी नहीं है. फिलहाल घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.