गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय किसान महासभा ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. इससे पहले उन्होंने प्रतिवाद मार्च भी निकाला. ये लोग पीएम आवास में गड़बड़ी करने वाले मुखिया पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- खूबसूरत वादियों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, 29 अगस्त से हटिया-सांकी मार्ग पर शुरू होगा परिचालन
पीएम आवास में गड़बड़ी करने का आरोप
किसान महासभा के लोंगों ने धरना से पहले पुलिस प्रशासन के खिलाफ बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला. इस मार्च का नेतृत्व संगठन के प्रदेश संयोजक पूरन महतो कर रहे थे. इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से बगोदर के बेको पूर्वी के मुखिया टेकलाल चौधरी पर पीएम आवास में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई. किसान सभा के सदस्यों ने एक पखवाड़े के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी. इसके अलावा उन्होंने पुलिस पर असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.