ETV Bharat / state

कार सवार बदमाशों ने युवक का किया अपहरण, पुलिस ने किया युवक को बरामद - कृष्णानगर में अपहरण

बगोदर के कृष्णानगर में शुक्रवार शाम अपहृत युवक को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

kidnapping in giridih
कार सवार बदमाशों ने युवक का किया अपहरण
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 11:10 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर बाजार के वीआईपी मोहल्ले के रूप में प्रसिद्ध कृष्णानगर में शुक्रवार शाम कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. हालांकि पुलिस ने अपहृत युवक को महज दो घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. जिस युवक का अपहरण किया गया था उसका नाम जगदीश दास है और वह गिरिडीह शहर के सिरसिया का रहने वाला है.पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-ओमीक्रोन पर झारखंड हाई कोर्ट ने मांगी जानकारी, कहा- ऐसा न हो तबाही हो जाए और आप तैयारी करते रहें

पुलिस के मुताबिक अपहृत बगोदर में किराये के मकान में रहकर कुछ काम करता था. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि युवक का अपहरण कर लिया गया था लेकिन उसे सकुशल बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अपहरण किस कारण से किया गया था, इसकी छानबीन की जा रही है. साथ ही अपराधियों की धर- पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाला

इससे पहले अपहरण की घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस गंभीर हो गई. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी दल- बल के साथ घटना स्थल से थोड़ी दूर स्थित गौरव ईन्फोसिस्टम पहुंचे और वहां के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. इस बीच एसडीपीओ नौशाद आलम भी पहुंचे. उन्होंने भी घटना की जानकारी ली और उस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जहां से युवक का अपहरण किया गया था.

युवक का खुलासा

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में पुलिस को कुछ सफलता मिली और फिर घटना के महज ढाई घंटे के अंदर पुलिस ने उस युवक को बरामद कर लिया, जिसका अपहरण हुआ था. बताया जाता है कि ब्रेजा कार से चार बदमाश कृष्णानगर स्थित सीताराम साहू के मकान पहुंचे. इसी मकान के ऊपरी तल पर जगदीश दास किराये पर रहता है. बदमाश उसे पकड़कर कार से उठा ले गए. इस बीच विरोध करने पर बदमाशों ने दिनेश कुमार नाम के एक युवक का मोबाइल भी छीन लिया. दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह आज ही जगदीश दास के पास कुछ काम से मिलने आया था.

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर बाजार के वीआईपी मोहल्ले के रूप में प्रसिद्ध कृष्णानगर में शुक्रवार शाम कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. हालांकि पुलिस ने अपहृत युवक को महज दो घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. जिस युवक का अपहरण किया गया था उसका नाम जगदीश दास है और वह गिरिडीह शहर के सिरसिया का रहने वाला है.पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-ओमीक्रोन पर झारखंड हाई कोर्ट ने मांगी जानकारी, कहा- ऐसा न हो तबाही हो जाए और आप तैयारी करते रहें

पुलिस के मुताबिक अपहृत बगोदर में किराये के मकान में रहकर कुछ काम करता था. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि युवक का अपहरण कर लिया गया था लेकिन उसे सकुशल बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अपहरण किस कारण से किया गया था, इसकी छानबीन की जा रही है. साथ ही अपराधियों की धर- पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाला

इससे पहले अपहरण की घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस गंभीर हो गई. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी दल- बल के साथ घटना स्थल से थोड़ी दूर स्थित गौरव ईन्फोसिस्टम पहुंचे और वहां के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. इस बीच एसडीपीओ नौशाद आलम भी पहुंचे. उन्होंने भी घटना की जानकारी ली और उस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जहां से युवक का अपहरण किया गया था.

युवक का खुलासा

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में पुलिस को कुछ सफलता मिली और फिर घटना के महज ढाई घंटे के अंदर पुलिस ने उस युवक को बरामद कर लिया, जिसका अपहरण हुआ था. बताया जाता है कि ब्रेजा कार से चार बदमाश कृष्णानगर स्थित सीताराम साहू के मकान पहुंचे. इसी मकान के ऊपरी तल पर जगदीश दास किराये पर रहता है. बदमाश उसे पकड़कर कार से उठा ले गए. इस बीच विरोध करने पर बदमाशों ने दिनेश कुमार नाम के एक युवक का मोबाइल भी छीन लिया. दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह आज ही जगदीश दास के पास कुछ काम से मिलने आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.