ETV Bharat / state

गिरिडीहः लंबे अरसे के बाद खुला KIT का ताला, प्रशासन की देखरेख में होगा पठन-पाठन कार्य - गिरिडीह का खंडोली इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की सील हटाई गई

गिरिडीह के खंडोली इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को प्रबंधन और ट्रस्टियों के आपसी विवाद के कारण प्रशासन ने सील कर दिया था. इसी क्रम में एसडीएम के निर्देश के बाद मंगलवार को संस्थान का ताला खोल दिया गया, लेकिन साफ-सफाई के बाद 15 सितंबर से कॉलेज के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.

khandoli institute of technology
खंडोली इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खोला गया
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 12:04 PM IST

गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत स्थित खंडोली इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का ताला महीनों बाद खोला गया है. विवाद के बाद संस्थान के रिसीवर बने बेंगाबाद सीओ डॉ. संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को संस्थान का कमान संभाला और सील किए गए मेन गेट का ताला खोल कर संस्थान को खोल दिया गया. संस्थान के छात्र-छात्राओं के भविष्य के बारे में सोचते हुए प्रशासनिक देखरेख में संस्थान में पठन-पाठन का कार्य आरंभ किया जाएगा.

प्रशासन की देखरेख में होगा संचालन

संस्थान का गेट खोलने के बाद सीओ संजय सिंह और संस्थान के जिम्मेदार लेक्चरर की उपस्थिति में संस्थान के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराया गया. इसके बाद सीओ के साथ फैकल्टी मेंबर्स की एक अनौपचारिक बैठक की गई. बताया गया कि संस्थान की साफ-सफाई के बाद कॉलेज के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. सीओ संजय सिंह ने बताया कि दो दिनों के अंदर सेमेस्टर छह के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसको लेकर फैकल्टी टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. बताया कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक निर्धारित है. इसके साथ ही सीओ ने बताया कि सबसे पहले सेमेस्टर छह के छात्रों का फॉर्म भरवाया जाएगा, जिसके बाद नो प्रॉफिट नो लॉस के तहत संस्थान का विधिवत संचालन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि विवाद के कारण फिलहाल संस्थान में ट्रस्ट के किसी भी मेंबर के प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: दुमका में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, CM हेमंत सोरेन ने किया परिसंपत्तियों का वितरण

सात महीनों से बंद पड़ा था संस्थान

बता दें कि खंडोली इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रबंधन और ट्रस्टियों के आपसी विवाद के कारण लंबे समय से संस्थान में पठन-पाठन की क्रिया बाधित रही है. विवाद बढ़ने के बाद संस्थान को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था. सील होने के बाद संस्थान सात महीनों से बंद पड़ा था.

संस्थान के संचालन की प्रक्रिया शुरू

संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए तीन दिन पूर्व बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में बीडीओ कय्यूम अंसारी, सीओ संजय कुमार सिंह और संस्थान के लेक्चरर के साथ एक अहम बैठक हुई थी. बैठक में एसडीएम ने संस्थान को 15 सितंबर से खोलने का निर्देश दिया था. निर्देश के आलोक में संस्थान के रिसीवर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को संस्थान का ताला खोला गया और संचालन की प्रक्रिया शुरू की गई है. केआईटी संस्थान का कमान प्रशासन द्वारा संभालने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है. वहीं, ट्रस्टियों के विवाद पर फिलहाल विराम लग गया है.

गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत स्थित खंडोली इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का ताला महीनों बाद खोला गया है. विवाद के बाद संस्थान के रिसीवर बने बेंगाबाद सीओ डॉ. संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को संस्थान का कमान संभाला और सील किए गए मेन गेट का ताला खोल कर संस्थान को खोल दिया गया. संस्थान के छात्र-छात्राओं के भविष्य के बारे में सोचते हुए प्रशासनिक देखरेख में संस्थान में पठन-पाठन का कार्य आरंभ किया जाएगा.

प्रशासन की देखरेख में होगा संचालन

संस्थान का गेट खोलने के बाद सीओ संजय सिंह और संस्थान के जिम्मेदार लेक्चरर की उपस्थिति में संस्थान के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराया गया. इसके बाद सीओ के साथ फैकल्टी मेंबर्स की एक अनौपचारिक बैठक की गई. बताया गया कि संस्थान की साफ-सफाई के बाद कॉलेज के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. सीओ संजय सिंह ने बताया कि दो दिनों के अंदर सेमेस्टर छह के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसको लेकर फैकल्टी टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. बताया कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक निर्धारित है. इसके साथ ही सीओ ने बताया कि सबसे पहले सेमेस्टर छह के छात्रों का फॉर्म भरवाया जाएगा, जिसके बाद नो प्रॉफिट नो लॉस के तहत संस्थान का विधिवत संचालन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि विवाद के कारण फिलहाल संस्थान में ट्रस्ट के किसी भी मेंबर के प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: दुमका में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, CM हेमंत सोरेन ने किया परिसंपत्तियों का वितरण

सात महीनों से बंद पड़ा था संस्थान

बता दें कि खंडोली इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रबंधन और ट्रस्टियों के आपसी विवाद के कारण लंबे समय से संस्थान में पठन-पाठन की क्रिया बाधित रही है. विवाद बढ़ने के बाद संस्थान को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था. सील होने के बाद संस्थान सात महीनों से बंद पड़ा था.

संस्थान के संचालन की प्रक्रिया शुरू

संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए तीन दिन पूर्व बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में बीडीओ कय्यूम अंसारी, सीओ संजय कुमार सिंह और संस्थान के लेक्चरर के साथ एक अहम बैठक हुई थी. बैठक में एसडीएम ने संस्थान को 15 सितंबर से खोलने का निर्देश दिया था. निर्देश के आलोक में संस्थान के रिसीवर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को संस्थान का ताला खोला गया और संचालन की प्रक्रिया शुरू की गई है. केआईटी संस्थान का कमान प्रशासन द्वारा संभालने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है. वहीं, ट्रस्टियों के विवाद पर फिलहाल विराम लग गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.