गिरीडीहः चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड का का आरोपी गिरफ्तार (Kailash Yadav murder accused arrested in Giridih) कर लिया गया है. इस केस का दूसरा मुख्य आरोपी मुकेश राय लंबे के समय के बाद पुलिस गिरफ्त में आ गया. पुलिस की विशेष टीम ने मुकेश राय को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतिलेदा के समीप झुपो देवी कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक और एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार मुकेश राय काफी कुख्यात है और वह हत्या समेत अन्य कई मामलों में आरोपी है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. मुकेश राय की गिरफ्तारी गिरीडीह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.
इसे भी पढ़ें- राजद नेता हत्याकांड में गिरफ्तार मुखिया ने उगला राज, भेजा गया जेल
कई मामलों में है आरोपीः इस बाबत प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी संजय राणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित कर मुकेश राय की गिरफ्तारी की गई है. टीम का नेतृत्व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह कर रहे थे जबकि टीम में बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि कुमार, एसआई मिथुन रजक दल बल के साथ शामिल रहे. आरोपी मुकेश राय हत्या, हत्या का प्रयास, लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई मामलों में आरोपी है. उसके विरुद्ध बेंगाबाद थाना में वर्ष 2007, 2009, 2020 एवं 2022 में अलग अलग मामले दर्ज हैं. जबकि पश्चिम बंगाल के आसनसोल के जमुरिया थाना में 2022 में मामला दर्ज है. गिरिडीह में कैलाश यादव की हत्या के बाद मुकेश राय पर बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 235/22 के तहत लेवी की मांग करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के विरुद्ध हत्याकांड के चश्मदीद गवाह इंदरलाल वर्मा ने 2 लाख रुपये लेवी मांगने और धमकाने का आरोप लगाया था.
2020 में हुई थी हत्याः डीएसपी ने बताया कि मुकेश राय बाइक से अपने घर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतिलेदा जा रहा था. इसी दौरान पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद उसकी तलाशी लेने पर कमर से देसी लोडेड पिस्टल पाया गया जबकि उसके पास से चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. बता दें कि 25 अगस्त 2020 की रात को राजद नेता कैलाश यादव की हत्या मोतिलेदा में पीट-पीटकर कर दी गयी थी जबकि इस घटना में इंदरलाल वर्मा गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. हत्या का आरोप मोतिलेदा के वर्तमान निलंबित मुखिया सुखदेव राय एवं उनके पुत्र राजेश राय, मुकेश राय एवं अन्य लोगों पर लगा था. इस मामले में पुलिस सुखदेव राय, राजेश राय एवं अन्य कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुकी है.
लंबे समय से फरार चल रहा था मुकेशः आरोपी मुकेश राय कैलाश यादव हत्याकांड (Kailash Yadav murder case) के बाद से लगातार पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था. जबकि न्यायालय द्वारा उसके घर की कुर्की भी की जा चुकी है मगर वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. इस हत्याकांड के अलावा अन्य मामलों में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. मुकेश राय की गिरफ्तारी गिरीडीह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.