गिरिडीह: रविवार को जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अपने पैतृक प्रखंड तिसरी में प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने बताया कि जेवीएम राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद किसी राजनीतिक दल से गठबंधन किसी कारण से नहीं हो सका, अब चुनाव की घोषणा भी हो गई है इसलिए जेवीएम अकेले सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने जानकारी दी कि 5-6 नवंबर को राज्य के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रायशुमारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- BJP को हराने के लिए महागठबंधन को वामदलों का साथ जरुरी: दीपांकर भट्टाचार्य
बाबूलाल मरांडी शनिवार को छठ पर्व के पारण के दिन तिसरी के विभिन्न इलाके में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ जेवीएम के केंद्रीय सचिव सुरेश साव, मोहन बरनवाल, उदय साव, कन्हैया सिंह, छोटू किस्कू सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.