ETV Bharat / state

झामुमो स्थापना दिवस पर बोले वक्ता, कहा- हेमंत के हाथों में इतनी ताकत दें कि हमें किसी का मोहजात नहीं होना पड़े

गिरिडीह में झामुमो स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. यहां जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और मंत्री हफिजुल हसन मौजूद रहे. इस दौरान वर्ष 2024 में हेमंत सोरेन की ताकत को मजबूत करने का आह्वान किया गया. वहीं दिशोम गुरु ने लोगों को नशा से दूरी बनाने को कहा.

JMM supremo Shibu Soren attended the foundation day celebrations in Giridih
JMM supremo Shibu Soren attended the foundation day celebrations in Giridih
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 10:33 PM IST

गिरिडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह जिला का 49वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. शहर के झंडा मैदान में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन मौजूद थे. इनके अलावा मंत्री हफिजुल हसन, विधायक सुदिव्य कुमार और डॉ सरफराज अहमद मौजूद थे. इस दौरान पार्टी सुप्रीमो सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शिक्षा पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सबों को पढाई-लिखाई करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विकास में सबसे बड़ा बाधक नशा है, ऐसे में हड़िया और शराब से दूर रहने की जरूरत है. आत्मनिर्भर बनने की दिशा में खेती-बारी में ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल में विकास का कार्य ठप है. शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार हर वर्ग के विकास को लेकर कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें- हेमंत और केसीआर के बीच 2024 की रणनीति पर चर्चा, सीएम सोरेन ने कहा- मुलाकात में हुई राजनीतिक बातें



हेमंत सरकार की विकास योजनाओं से विपक्ष में घबराहट- हफीजुल: राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में विकास की गति तेज हुई है. हेमंत सरकार की विकास योजनाओं से विपक्षी पार्टियों में घबराहट है. उन्होंने कहा कि महाजनी प्रथा और शोषण के खिलाफ दिशोम गुरू शिबू सोरेन के नेतृत्व में आंदोलन की गयी थी. इस आंदोलन के बलबूते गरीबों व शोषितों को उनका हक व अधिकार मिल पाया है. राज्य सरकार की उपलब्धियों की जिक्र करते हुए अंसारी ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करने का काम किया जा रहा है. झारखंड सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखा गया है. गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 10 लाख के लोन का प्रावधान है.

हेमंत को दे इतनी ताकत की विकास नहीं हो कोई बाधक- सुदिव्य: गिरिडीह सदर के विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि राज्य के हितों कि चिंता किसी को हैं तो वह सिर्फ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को हैं. उन्होंने कहा कि हमने हेमंत के हाथों में कम ताकत दी है. यहां के लोगों के हितों की रक्षा के लिए हमें उन्हें और भी ताकत देने की जरूरत है. सुदिव्य ने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव में हमें हेमंत सोरेन को इतनी ताकत देनी है कि उन्हें किसी का मोहताज नहीं होना पड़े.

ये भी पढ़ें- हेमंत से मिलने के बाद KCR ने कहा- केंद्र सरकार नहीं कर रही अच्छा काम, सबको मिलकर देश को बढ़ाना होगा आगे


सभी की भलाई में जुटी हैं सरकार- सरफराज: गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार सभी वर्गों की भलाई के लिए काम कर रही है. यह सरकार यह चाहती है कि हर वर्ग के लोगों का काम हो. सरकार ने इस बार काफी बेहतर बजट दिया है.

ये थे मौजूद: इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, तेजलाल मंडल, हरगौरी साहू, अर्जुन रवानी, जगत पासवान, कुमार गौरव, प्रमिला मेहरा, रॉकी, सुमन सिन्हा, दिलीप समेत कई लोग मौजूद थे.

गिरिडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह जिला का 49वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. शहर के झंडा मैदान में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन मौजूद थे. इनके अलावा मंत्री हफिजुल हसन, विधायक सुदिव्य कुमार और डॉ सरफराज अहमद मौजूद थे. इस दौरान पार्टी सुप्रीमो सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शिक्षा पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सबों को पढाई-लिखाई करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विकास में सबसे बड़ा बाधक नशा है, ऐसे में हड़िया और शराब से दूर रहने की जरूरत है. आत्मनिर्भर बनने की दिशा में खेती-बारी में ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल में विकास का कार्य ठप है. शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार हर वर्ग के विकास को लेकर कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें- हेमंत और केसीआर के बीच 2024 की रणनीति पर चर्चा, सीएम सोरेन ने कहा- मुलाकात में हुई राजनीतिक बातें



हेमंत सरकार की विकास योजनाओं से विपक्ष में घबराहट- हफीजुल: राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में विकास की गति तेज हुई है. हेमंत सरकार की विकास योजनाओं से विपक्षी पार्टियों में घबराहट है. उन्होंने कहा कि महाजनी प्रथा और शोषण के खिलाफ दिशोम गुरू शिबू सोरेन के नेतृत्व में आंदोलन की गयी थी. इस आंदोलन के बलबूते गरीबों व शोषितों को उनका हक व अधिकार मिल पाया है. राज्य सरकार की उपलब्धियों की जिक्र करते हुए अंसारी ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करने का काम किया जा रहा है. झारखंड सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखा गया है. गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 10 लाख के लोन का प्रावधान है.

हेमंत को दे इतनी ताकत की विकास नहीं हो कोई बाधक- सुदिव्य: गिरिडीह सदर के विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि राज्य के हितों कि चिंता किसी को हैं तो वह सिर्फ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को हैं. उन्होंने कहा कि हमने हेमंत के हाथों में कम ताकत दी है. यहां के लोगों के हितों की रक्षा के लिए हमें उन्हें और भी ताकत देने की जरूरत है. सुदिव्य ने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव में हमें हेमंत सोरेन को इतनी ताकत देनी है कि उन्हें किसी का मोहताज नहीं होना पड़े.

ये भी पढ़ें- हेमंत से मिलने के बाद KCR ने कहा- केंद्र सरकार नहीं कर रही अच्छा काम, सबको मिलकर देश को बढ़ाना होगा आगे


सभी की भलाई में जुटी हैं सरकार- सरफराज: गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार सभी वर्गों की भलाई के लिए काम कर रही है. यह सरकार यह चाहती है कि हर वर्ग के लोगों का काम हो. सरकार ने इस बार काफी बेहतर बजट दिया है.

ये थे मौजूद: इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, तेजलाल मंडल, हरगौरी साहू, अर्जुन रवानी, जगत पासवान, कुमार गौरव, प्रमिला मेहरा, रॉकी, सुमन सिन्हा, दिलीप समेत कई लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.