ETV Bharat / state

पंचायतों पर हो पार्टी समर्थकों का कब्जा, JMM ने बैठक कर बनाई योजना - गिरिडीह खबर

हरेक राजनीतिक दल पंचायतों पर अपना ही कब्जा जमाना चाहते हैं. कुछ यही मंशा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की भी है. गिरिडीह में जेएमएम ने इसे लेकर महत्वपूर्ण बैठक की है.

JMM meeting in Giridih
JMM meeting in Giridih
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 9:44 PM IST

गिरिडीह: पंचायत चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है और यह चुनाव भी दलगत आधार पर नहीं होगा. इसके बावजूद हर पंचायत पर राजनीतिक दल अपना कब्जा जमाने की ख्वाहिश पाले हुए है. राजनीतिक दल की यह कामना है कि पंचायत में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता, नेता या सामान विचारधारा वाले उम्मीदवार ही जीतें. पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस तरह की मंशा को जाहिर किया था. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे लेकर बैठक भी की है. शनिवार को जेएमएम के गिरिडीह जिला कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक हुई. सदर विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद व जिलाध्यक्ष संजय सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में विभिन्न पंचायतों से आये पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन का जिला अध्यक्षों को टास्क, पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पार्टी के लोग जीतें



आपसी सहमति पर जोर

इस बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई. कहा गया कि यदि एक ही पंचायत से पार्टी के एक से अधिक कार्यकर्ता या नेता खड़ा होते हैं तो उस परिस्थिति में होना क्या चाहिए. इसपर पार्टी के नेताओं ने कहा कि संगठन प्रत्याशियों का मूल्यांकन करेगी और उसके बाद जो प्रत्याशी मजबूत है उसे मदद करेगी. अन्य प्रत्याशियों से निवेदन किया जाएगा और उन्हें मनाया जाएगा. बैठक में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया.

देखें पूरी खबर
जल्द होगा पंचायत चुनाव: सुदिव्य

सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है. कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ने चुनाव को कुछ दिनों के लिए टाला था लेकिन सत्ता का विकेंद्रीकरण व योजनाओं को देखने के लिए व ढंग से संचालित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि का होना बहुत ही आवश्यक है. सरकार ने यह निर्णय किया है कि आनेवाले समय में जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जायेंगे. इस पंचायत चुनाव में सक्रिय भागीदारी को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने मंथन किया है.

गिरिडीह: पंचायत चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है और यह चुनाव भी दलगत आधार पर नहीं होगा. इसके बावजूद हर पंचायत पर राजनीतिक दल अपना कब्जा जमाने की ख्वाहिश पाले हुए है. राजनीतिक दल की यह कामना है कि पंचायत में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता, नेता या सामान विचारधारा वाले उम्मीदवार ही जीतें. पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस तरह की मंशा को जाहिर किया था. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे लेकर बैठक भी की है. शनिवार को जेएमएम के गिरिडीह जिला कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक हुई. सदर विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद व जिलाध्यक्ष संजय सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में विभिन्न पंचायतों से आये पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन का जिला अध्यक्षों को टास्क, पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पार्टी के लोग जीतें



आपसी सहमति पर जोर

इस बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई. कहा गया कि यदि एक ही पंचायत से पार्टी के एक से अधिक कार्यकर्ता या नेता खड़ा होते हैं तो उस परिस्थिति में होना क्या चाहिए. इसपर पार्टी के नेताओं ने कहा कि संगठन प्रत्याशियों का मूल्यांकन करेगी और उसके बाद जो प्रत्याशी मजबूत है उसे मदद करेगी. अन्य प्रत्याशियों से निवेदन किया जाएगा और उन्हें मनाया जाएगा. बैठक में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया.

देखें पूरी खबर
जल्द होगा पंचायत चुनाव: सुदिव्य

सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है. कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ने चुनाव को कुछ दिनों के लिए टाला था लेकिन सत्ता का विकेंद्रीकरण व योजनाओं को देखने के लिए व ढंग से संचालित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि का होना बहुत ही आवश्यक है. सरकार ने यह निर्णय किया है कि आनेवाले समय में जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जायेंगे. इस पंचायत चुनाव में सक्रिय भागीदारी को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने मंथन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.