गिरिडीह: गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने मोदी को सबसे बड़ा झूठा बतलाते हुए कहा कि झूठ भी मोदी को देखकर रास्ता बदल लेता है.
कोडरमा लोकसभा सीट के भाकपा माले उम्मीदवार राजकुमार यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा में आए दलित नेता ने कहा कि मोदी के राज में मुल्क खतरे में है और इस मुल्क को बचाना है.
उन्होंने कहा कि पूंजीवाद और ब्राह्मणवाद के खिलाफ एक साथ लड़ाई लड़नी है. इस सभा को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, पूर्व विधायक बिनोद कुमार सिंह, माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने भी संबोधित किया.