ETV Bharat / state

चाईबासा से चोरी 40 लोहे का खंभा गिरिडीह में बरामद, फैक्ट्री में खपाने की थी योजना

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:35 AM IST

चाईबासा से चोरी किए गए लोहे के खंभों को गिरिडीह की पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह सफलता गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी की नेतृत्व टीम ने हासिल की है.

iron pillar stolen from chaibasa recovered in giridih
अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीहः चाईबासा से चोरी हुआ ग्रामीण विद्युतीकरण का 40 पीस लोहे का खंभा गिरिडीह से बरामद हुआ है. ट्रेलर में लादकर बिजली का लोहे का खंभा गिरिडीह के किसी छड़ फैक्ट्री में खपाने के लिए गिरिडीह लाया गया था. ट्रेलर चालक गिरिडीह-टुंडी पथ पर ट्रेलर खड़ा कर फोन पर किसी कंपनी से चोरी का लोहे के खंभे का सौदा कर रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ने चाइना मोड़ के पास उसे पकड़ा और उसे हिरासत में ले लिया.

40 पीस बिजली का खंभा जब्त
मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि चाईबासा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गितिलिपि चौक के पास खाली मैदान में ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए बिजली का खंभा रखा गया था, जिसे लौह तस्कर चोरी कर बेचने के लिए गिरिडीह ले गए थे. पकड़े गए ट्रेलर पर 40 पीस बिजली का खंभा लदा हुआ बरामद किया गया. यह खंभा गितिलिपि चौक से चोरी किया गया था. इस संबंध में चाईबासा के मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज है. बरामद प्रत्येक खंभा 11 मीटर लंबा है. जिसकी कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपये है. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेलर संख्या को जब्त किया गया है. इसके अलावा चालक बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के झिकुलिया के विजय कुमार तांती को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- पहली से 8वीं तक के सिलेबस में भी कटौती, कोरोना के कारण लिया गया निर्णय

चालक और ट्रेलर को ले गई चाईबासा पुलिस
चोरी हुआ ग्रामीण विद्युतीकरण के 40 पीस लोहे का खंभा गिरिडीह में बरामद होने की सूचना गिरिडीह मुफस्सिल पुलिस ने चाईबासा के मुफस्सिल थाना को दी. इस सूचना पर चाईबासा मुफस्सिल थाना के निर्भय कुमार गुप्ता की अगुवाई में एक टीम गुरुवार को गिरिडीह मुफस्सिल थाना पहुंची. इसके बाद टीम ने चोरी हुआ खंभा समेत ट्रेलर और गिरफ्तार चालक विजय कुमार तांती को अपने साथ चाईबासा लेकर रवाना हो गई.

खड़े हुए कई सवाल
चाईबासा से चोरी हुआ खंभा गिरिडीह में बरामद होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. लौह तस्करों की ओर गिरिडीह के लौह फैक्ट्रियों में चोरी का लोहा खपाए जाने की बात को इससे बल मिल रहा है. पूर्व में समय-समय पर लौह फैक्ट्रियों में चोरी का लोहा खपाए जाने का खुलासा होता रहा है. चोरी का लोहा बरामद होने के कारण एक बार फिर पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि चाईबासा से चोरी हुआ बिजली का खंभा गिरिडीह के किस फैक्ट्री में खपाया जाना था.

गिरिडीहः चाईबासा से चोरी हुआ ग्रामीण विद्युतीकरण का 40 पीस लोहे का खंभा गिरिडीह से बरामद हुआ है. ट्रेलर में लादकर बिजली का लोहे का खंभा गिरिडीह के किसी छड़ फैक्ट्री में खपाने के लिए गिरिडीह लाया गया था. ट्रेलर चालक गिरिडीह-टुंडी पथ पर ट्रेलर खड़ा कर फोन पर किसी कंपनी से चोरी का लोहे के खंभे का सौदा कर रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ने चाइना मोड़ के पास उसे पकड़ा और उसे हिरासत में ले लिया.

40 पीस बिजली का खंभा जब्त
मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि चाईबासा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गितिलिपि चौक के पास खाली मैदान में ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए बिजली का खंभा रखा गया था, जिसे लौह तस्कर चोरी कर बेचने के लिए गिरिडीह ले गए थे. पकड़े गए ट्रेलर पर 40 पीस बिजली का खंभा लदा हुआ बरामद किया गया. यह खंभा गितिलिपि चौक से चोरी किया गया था. इस संबंध में चाईबासा के मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज है. बरामद प्रत्येक खंभा 11 मीटर लंबा है. जिसकी कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपये है. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेलर संख्या को जब्त किया गया है. इसके अलावा चालक बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के झिकुलिया के विजय कुमार तांती को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- पहली से 8वीं तक के सिलेबस में भी कटौती, कोरोना के कारण लिया गया निर्णय

चालक और ट्रेलर को ले गई चाईबासा पुलिस
चोरी हुआ ग्रामीण विद्युतीकरण के 40 पीस लोहे का खंभा गिरिडीह में बरामद होने की सूचना गिरिडीह मुफस्सिल पुलिस ने चाईबासा के मुफस्सिल थाना को दी. इस सूचना पर चाईबासा मुफस्सिल थाना के निर्भय कुमार गुप्ता की अगुवाई में एक टीम गुरुवार को गिरिडीह मुफस्सिल थाना पहुंची. इसके बाद टीम ने चोरी हुआ खंभा समेत ट्रेलर और गिरफ्तार चालक विजय कुमार तांती को अपने साथ चाईबासा लेकर रवाना हो गई.

खड़े हुए कई सवाल
चाईबासा से चोरी हुआ खंभा गिरिडीह में बरामद होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. लौह तस्करों की ओर गिरिडीह के लौह फैक्ट्रियों में चोरी का लोहा खपाए जाने की बात को इससे बल मिल रहा है. पूर्व में समय-समय पर लौह फैक्ट्रियों में चोरी का लोहा खपाए जाने का खुलासा होता रहा है. चोरी का लोहा बरामद होने के कारण एक बार फिर पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि चाईबासा से चोरी हुआ बिजली का खंभा गिरिडीह के किस फैक्ट्री में खपाया जाना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.