ETV Bharat / state

विद्या के मंदिर में महाभारत, प्रधानाध्यापक संग मारपीट, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पर आरोप - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह के एक विद्यालय में मारपीट की घटना घटी है. यहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक संग मारपीट हुई है. मारपीट का आरोप विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पर लगा है. शिक्षकों ने कार्यवाई की मांग की है.

Fighting in government school in Giridih
स्कूल में प्रिंसिपल के साथ टीचर
author img

By

Published : May 18, 2023, 8:25 PM IST

Updated : May 19, 2023, 8:46 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी गई है. पिटाई का आरोप विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पर लगा है. यह मामला मुफ्फसिल थाना अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय से जुड़ा है. इस मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार ने विभाग के साथ साथ पुलिस से शिकायत की है.

ये भी पढ़ें- बीस सूत्री की बैठक में मंत्री के सामने छाया मनरेगा-खाद्य आपूर्ति में गड़बड़ी का मामला, जांच के साथ कार्रवाई की कही गई बात

हेमंत का कहना है कि गुरुवार के पूर्वाह्न वे विद्यालय के दो शिक्षक के साथ कार्यालय में थे. इसी दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर पहुंचे और बैठक रजिस्टर की मांग रखी. मेरे द्वारा मना करने पर संजय से कार्यालय के टेबुल पर रखे सरकारी दस्तावेज को फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद उनका गिरेबां पकड़ कर उसके साथ मारपीट की. इस बीच बीच बचाव करने के लिए जब शिक्षक दौड़े तो संजय ठाकुर भागा. कहा कि संजय विद्यालय से अवैध वसूली करना चाहता है और यही कारण है कि उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

दूसरी तरफ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर का कहना है कि मीटिंग के लिए वे रजिस्टर मांगने गए थे. प्रधानाध्यापक ने रजिस्टर देने से इंकार किया तो बहस हो गई. इस दौरान धक्का मुक्की हुई है मारपीट का आरोप गलत है.

मुखिया ने की जांच: इधर घटना की सूचना पर मुखिया शिवनाथ साव मौके पर पहुंचे. मुखिया ने प्रधानाध्यापक हेमंत के अलावा विद्यालय के शिक्षकों से घटना की जानकारी ली. शिक्षकों ने बताया कि यहां पर घटना घटी है और प्रधानाध्यापक के साथ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने मारपीट की है. मुखिया शिवनाथ ने कहा कि गलत कार्य करनेवालों के खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिये. इस मामले को लेकर उन्होंने थाना प्रभारी से भी बात करने की बात कही.

देखें वीडियो

गिरिडीह: सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी गई है. पिटाई का आरोप विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पर लगा है. यह मामला मुफ्फसिल थाना अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय से जुड़ा है. इस मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार ने विभाग के साथ साथ पुलिस से शिकायत की है.

ये भी पढ़ें- बीस सूत्री की बैठक में मंत्री के सामने छाया मनरेगा-खाद्य आपूर्ति में गड़बड़ी का मामला, जांच के साथ कार्रवाई की कही गई बात

हेमंत का कहना है कि गुरुवार के पूर्वाह्न वे विद्यालय के दो शिक्षक के साथ कार्यालय में थे. इसी दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर पहुंचे और बैठक रजिस्टर की मांग रखी. मेरे द्वारा मना करने पर संजय से कार्यालय के टेबुल पर रखे सरकारी दस्तावेज को फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद उनका गिरेबां पकड़ कर उसके साथ मारपीट की. इस बीच बीच बचाव करने के लिए जब शिक्षक दौड़े तो संजय ठाकुर भागा. कहा कि संजय विद्यालय से अवैध वसूली करना चाहता है और यही कारण है कि उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

दूसरी तरफ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर का कहना है कि मीटिंग के लिए वे रजिस्टर मांगने गए थे. प्रधानाध्यापक ने रजिस्टर देने से इंकार किया तो बहस हो गई. इस दौरान धक्का मुक्की हुई है मारपीट का आरोप गलत है.

मुखिया ने की जांच: इधर घटना की सूचना पर मुखिया शिवनाथ साव मौके पर पहुंचे. मुखिया ने प्रधानाध्यापक हेमंत के अलावा विद्यालय के शिक्षकों से घटना की जानकारी ली. शिक्षकों ने बताया कि यहां पर घटना घटी है और प्रधानाध्यापक के साथ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने मारपीट की है. मुखिया शिवनाथ ने कहा कि गलत कार्य करनेवालों के खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिये. इस मामले को लेकर उन्होंने थाना प्रभारी से भी बात करने की बात कही.

Last Updated : May 19, 2023, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.