ETV Bharat / state

हत्यारोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, घर में घुस कर ली थी महिला की जान - गिरिडीह में पति-पत्नी गिरफ्तार

गिरिडीह में 25 अक्टूबर को हुई महिला की हत्या का केस सुलझा लिया है. इसमें नामजद पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

husband and wife arrested for murder in giridih
हत्यारोपी पति पत्नी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 2:28 AM IST

गांडेय, गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों की गिरफ्तारी पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के बुढियासारे गांव से की है. आरोपी मीनू हेंब्रम और उसकी पत्नी गीता मुर्मू के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 215/20 के तहत हत्या का मामला दर्ज है.

बाकी आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे

घटना बीते 25 अक्टूबर की है. घटना के बाद से आरोपी फरार थे. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही थी. मंगलवार की रात छापेमारी कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद बुधवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि हत्याकांड के पांच नामजद आरोपियों में से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. जल्द ही अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छापेमारी दल में पीएसआई अनिल कुमार, मेनका बेरुली एवं पुलिस बल के जवान शामिल रहे.


इसे भी पढ़ें- केंदुआ टोला से दो भाई लापता, पूर्व विधायक ने की तलाश करने की मांग


25 अक्टूबर को हुई थी हत्या
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जेरुआडीह पंचायत के बुढियासारे गांव में रसी हेंब्रम की 35 वर्षीय पत्नी मंझली मुर्मू की हत्या रात के समय उसके घर में घुस कर कर दी गयी थी. मृतिका के पति ने हत्या का आरोप मीनू हेंब्रम और उसकी पत्नी गीता मुर्मू, सोबन हेंब्रम, सचिन हेंब्रम और संदीप हेंब्रम पर लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया था. आरोपियों में सोबन हेंब्रम की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

उधार के पैसे मांगने पर हुआ था विवाद
मृतका मंझली मुर्मू और आरोपी मीनू हेंब्रम रिश्ते में चाची भतीजा है. मीनू ने अपनी चाची के 5 हजार रुपये उधार लिए थे, उधार का पैसा वापस मांगने से दोनों के बीच 25 अक्टूबर को दिन में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद रात के समय मीनू हेंब्रम ने आवेश में आकर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी चाची की हत्या कर दी थी.

गांडेय, गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों की गिरफ्तारी पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के बुढियासारे गांव से की है. आरोपी मीनू हेंब्रम और उसकी पत्नी गीता मुर्मू के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 215/20 के तहत हत्या का मामला दर्ज है.

बाकी आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे

घटना बीते 25 अक्टूबर की है. घटना के बाद से आरोपी फरार थे. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही थी. मंगलवार की रात छापेमारी कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद बुधवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि हत्याकांड के पांच नामजद आरोपियों में से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. जल्द ही अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छापेमारी दल में पीएसआई अनिल कुमार, मेनका बेरुली एवं पुलिस बल के जवान शामिल रहे.


इसे भी पढ़ें- केंदुआ टोला से दो भाई लापता, पूर्व विधायक ने की तलाश करने की मांग


25 अक्टूबर को हुई थी हत्या
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जेरुआडीह पंचायत के बुढियासारे गांव में रसी हेंब्रम की 35 वर्षीय पत्नी मंझली मुर्मू की हत्या रात के समय उसके घर में घुस कर कर दी गयी थी. मृतिका के पति ने हत्या का आरोप मीनू हेंब्रम और उसकी पत्नी गीता मुर्मू, सोबन हेंब्रम, सचिन हेंब्रम और संदीप हेंब्रम पर लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया था. आरोपियों में सोबन हेंब्रम की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

उधार के पैसे मांगने पर हुआ था विवाद
मृतका मंझली मुर्मू और आरोपी मीनू हेंब्रम रिश्ते में चाची भतीजा है. मीनू ने अपनी चाची के 5 हजार रुपये उधार लिए थे, उधार का पैसा वापस मांगने से दोनों के बीच 25 अक्टूबर को दिन में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद रात के समय मीनू हेंब्रम ने आवेश में आकर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी चाची की हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.