ETV Bharat / state

डाक पार्सल वाहन में लोड थी शराब, भेजी जा रही थी बेगूसराय, तीन गिरफ्तार

liquor recovered in Giridih. शराब तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इस बार शराब लदे दो वाहन को जब्त किया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Hundred boxes of liquor recovered in Giridih
Hundred boxes of liquor recovered in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2024, 12:50 PM IST

गिरिडीहः शराब तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है. इस बार डाक पार्सल वाहन के अंदर विदेशी शराब की पेटियों को छिपाकर ले जाया जा रहा था, लेकिन इसकी सूचना एसपी दीपक कुमार शर्मा को लग गई और शराब समेत वाहन को जब्त कर लिया गया. डाक पार्सल वाहन के साथ एक स्कार्पियो वाहन को भी जब्त किया गया है. दोनों वाहन में लगभग 100 पेटी शराब लोड थी.

बता दें कि इन वाहनों को पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने दलबल के साथ जब्त किया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें बिहार के बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तियाई टेंगरा निवासी राजन कुमार, बोकारो जिला अंतर्गत गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार निवासी सूरज कुमार सोनी और चंद्रपुरा थाना अंतर्गत भंडारीदह निवासी आशीष रंजन शामिल हैं. इस कार्रवाई की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार गुरुवार की रात को एसपी को यह सूचना मिली थी कि अवैध शराब को वाहन पर लोडकर बिहार भेजा जा रहा है. इस सूचना के बाद सभी थाना को अलर्ट किया गया. इस बीच पचम्बा थाना प्रभारी की नजर थाना इलाके के बोड़ो के पास डाक पार्सल लिखे वाहन पर पड़ी. थानेदार ने वाहन की जांच शुरू की तो अंदर शराब की पेटियां मिली.

इस वाहन पर सवार चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके साथी का एक वाहन और है जिसपर भी शराब लोड है. ऐसे में थाना प्रभारी मुकेश की टीम ने शराब लदे स्कार्पियो वाहन को भी पकड़ लिया. इस वाहन पर सवार दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ की गई तो बताया कि शराब बेगूसराय ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों ने उनलोगों का नाम बताया है जिन्होंने शराब लोड किया था और बेगूसराय के इस शराब माफिया का भी नाम बताया है जिसके पास शराब जा रही थी. एसपी ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. दोनों वाहन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अवर निरीक्षक गुरुचरण मांझी, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीहः शराब तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है. इस बार डाक पार्सल वाहन के अंदर विदेशी शराब की पेटियों को छिपाकर ले जाया जा रहा था, लेकिन इसकी सूचना एसपी दीपक कुमार शर्मा को लग गई और शराब समेत वाहन को जब्त कर लिया गया. डाक पार्सल वाहन के साथ एक स्कार्पियो वाहन को भी जब्त किया गया है. दोनों वाहन में लगभग 100 पेटी शराब लोड थी.

बता दें कि इन वाहनों को पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने दलबल के साथ जब्त किया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें बिहार के बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तियाई टेंगरा निवासी राजन कुमार, बोकारो जिला अंतर्गत गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार निवासी सूरज कुमार सोनी और चंद्रपुरा थाना अंतर्गत भंडारीदह निवासी आशीष रंजन शामिल हैं. इस कार्रवाई की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार गुरुवार की रात को एसपी को यह सूचना मिली थी कि अवैध शराब को वाहन पर लोडकर बिहार भेजा जा रहा है. इस सूचना के बाद सभी थाना को अलर्ट किया गया. इस बीच पचम्बा थाना प्रभारी की नजर थाना इलाके के बोड़ो के पास डाक पार्सल लिखे वाहन पर पड़ी. थानेदार ने वाहन की जांच शुरू की तो अंदर शराब की पेटियां मिली.

इस वाहन पर सवार चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके साथी का एक वाहन और है जिसपर भी शराब लोड है. ऐसे में थाना प्रभारी मुकेश की टीम ने शराब लदे स्कार्पियो वाहन को भी पकड़ लिया. इस वाहन पर सवार दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ की गई तो बताया कि शराब बेगूसराय ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों ने उनलोगों का नाम बताया है जिन्होंने शराब लोड किया था और बेगूसराय के इस शराब माफिया का भी नाम बताया है जिसके पास शराब जा रही थी. एसपी ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. दोनों वाहन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अवर निरीक्षक गुरुचरण मांझी, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद

ऊपर केटरिंग का सामान, नीचे अवैध शराब, बिहार में खपाने की थी तैयारी

पानी की बोतल की आड़ में अंग्रेजी शराब की तस्करी, गिरिडीह पुलिस की छापेमारी में हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.