गिरिडीह: वैश्विक महामारी कोरोना के कारन 32 सालों से हरिहर धाम शिव मंदिर में चल रहा परंपरा इस साल टूट जाएगा. पवित्र सावन महीने में इलाके का प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहर धाम का गेट नहीं खुलेगा. इससे शिव भक्तों को बाबा भोले का दर्शन और पूजन करने का मौका नहीं मिलेगा.
सावन के हर सोमवारी और सावन पूर्णिमा के मौके पर हरिहर धाम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती थी, लेकिन इस साल 6 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के पहले सोमवारी पर भी मंदिर में वीरानी छाई रहेगी. मंदिर के प्रबंधक भीम यादव ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 3 महीने से मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, यहां सरकारी पूजा की जाती है.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीहः धार्मिक स्थल में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, नहीं थम रहा गजराजों का आतंक
आपको बता दें कि सावन महीने में भी मंदिर बंद रहेगा. 1988 में मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया था, तब से यहां सावन में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती रही है. इधर इस संबंध में एसडीएम राम कुमार मंडल ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार हरिहर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है और आगे भी रोक लगा रहेगा. सरकार के निर्देशों के बाद ही आगे की किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. इस साल विश्व प्रसिद्ध देवघर में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले पर झारखंड सरकार ने रोक लगा दी है.