गिरिडीह: जीटी रोड में सिक्स लेन (GT Road Six Lane) निर्माण के बाद घनी आबादी वाले इलाके में ग्रामीणों के आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर लोगों में उम्मीद है. बगोदर प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई.
ये भी पढ़ें- गिरिडीहः फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
जिसमें अधूरे पड़े पूल, अंडरपास रोड, रोड क्रॉसिंग, फुट ओवरब्रिज, साइड लाइन, मीडियम कट की सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया. इसके लिए उस प्रस्ताव के आधार पर एनएचएआई के वरीय अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया गया. प्रस्ताव एप्रूवल होते ही ग्रामीणों की सुविधाओं के मद्देनजर बगोदर के अटका से गोपालडीह तक जगह-जगह निर्माण किए जाएंगे.
विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के दौरान कई रोड बंद कर दिए गए हैं. इससे ग्रामीणों के आवागमन में परेशानियों का ना सिर्फ सामना करना पड़ रहा है बल्कि सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. बैठक में मौजूद एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि सभी प्रस्तावों को एनएचएआई अधिकारियों के पास भेजा जाएगा. स्वीकृति मिलते ही आगे के कार्य शुरू किए जाएंगे.
आंदोलन के बाद प्रशासन गंभीर
जीटी रोड मढ़ेला मोड़ के पास अधूरे पड़े पुल, अंडरपास रोड का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर भाकपा माले पूर्वी जोन के जरिए तीन दिवसीय आंदोलन किया गया था. 10 और 11 जून को धरना और 12 जून को रोड निर्माण कंपनी डीबीएल की ओर से जीटी रोड निर्माण कार्य में लगाए गए वाहनों को रोका गया था. आंदोलन का नेतृत्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो कर रहे थे. धरना-प्रदर्शन में जब वाहनों को रोका गया था, तब प्रशासन ने गंभीरता दिखाई.