गिरिडीह/बगोदरः सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर ने दो महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन उड़ा लिए. इस घटना को अंजाम एक महिला के द्वारा दी गई.
घटना बगोदर के प्रसिद्ध हरिहरधाम शिव मंदिर की है, जहां दो महिला के सोने की चेन चोर ले उड़े. पूरी वारदात मंदिर के सीसीटीवी टीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बता दें कि बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह निवासी मुकेश यादव की पत्नी रिंकू देवी और डुमरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर की एक महिला श्रद्धालु के गले से सोना की चेन की चोरी हो गई है. दोनों महिला के द्वारा बगोदर मंदिर प्रबंधक के पास मामले की शिकायत की गई.
ये भी पढ़ें-बंधक बनाकर डकैतों ने उड़ाए लाखों के सामान, खाक छान रही जमशेदपुर पुलिस
शिकायत के बाद सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया, जिसमें एक महिला के द्वारा रिंकू देवी के गले से चेन चोरी करने का फूटेज देखा गया है. वहीं, रिंकू देवी के पति मुकेश यादव ने बताया कि चोरी किए गए चेन की कीमत 67 हजार है.