डुमरी, गिरिडीह: गिरिडीह में बुधवार को एक 14 वर्षीय बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना से संक्रमित बच्ची अपने माता-पिता के साथ मुंबई से 16 जून को डुमरी अपने घर अपने माता, पिता और एक भाई के साथ पहुंची थी. बच्ची कैंसर से पीड़ित है और मुंबई में ही उसका इलाज चल रहा है. बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन सेंटर ले जाया गया. वहीं, मरीज के घर सहित इससे सटे अन्य घरों और उसके मोहल्ले को सेनेटाइज कर रास्तों को सील कर दिया गया. क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन और बफर जाॅन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: 3 माह बाद क्षेत्र लौटे मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कहा- 6 माह में इतना विकास किया जो पिछले 6 साल में नहीं हुआ
बच्ची की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की सूचना मिलने पर बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, डुमरी पुलिस और प्रखंड कर्मी सहित मेडिकल टीम संबंधित गांव पहुच गई. इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर कोरोना पाॅजिटिव मरीज के घरों और उस घर से सटे अन्य घरों और गलियों को सेनेटाइज किया गया. इसके बाद मोहल्ले को बाहर से जोड़ने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग कर धारा 144 लगाने की घोषणा कर दी गई. टीम में शामिल बीपीएम पूजा कुमारी, बीटीएम मानिकचंद महतो सहित सेविका, सहिया दीदी और एएनएम द्वारा मरीज के मोहल्ले में मरीज की हिस्ट्री और कंटेन्मेंट जॉन में आने वाले घरों का सर्वे किया गया. इस दौरान बच्ची के संपर्क में आए दो दर्जन से अधिक लोगों का पता चला, जिनका मौके पर ही जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया. बच्ची का पिता मुंबई में कई वर्षों से रहकर कारपेंटर का काम करता था. बच्ची का दो वर्षों से मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है.
23 जून को 7 मामले आए थे
बता दें कि गिरिडीह में आज दो मामलों की पुष्टि की गई है. वहीं, गिरिडीह में 23 जून को 7 कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई थी. 22 जून को गिरिडीह में एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव पाए गए थे. तिसरी प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोग कुछ दिन पहले ही दिल्ली से अपने घर लौटे थे. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज बदडीहा कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. वहीं, 21 जून को भी 5 मामले सामने आए थे. जिले के देवरी प्रखंड के एक गांव में 20 जून को एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. कोरोना संक्रमित युवक लगभग 45 दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव लौटा था. वहीं, 14 जून को गिरिडीह में 13 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. रिपोर्ट के बाद उन्हें एएनएम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड बदडीहा से तालियां बजाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया था. वहीं, जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 72 हो गई है. इसमें से 51 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज की मौत हो चुकी है. मरीज को 24 मई को इलाज के लिए रांची मेडिका भेजा गया था, वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था, जहां 28 मई को उसकी मौत हो गई थी.