गिरिडीह: महज सात वर्ष की उम्र में ही अच्छे अच्छों को धूल चटाने वाली जुड़वां बहन काव्या सिंह व नाव्या सिंह ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया है. इस बार लोहरदग्गा में आयोजित 22 वीं झारखंड राज्य जूनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता (State level Taekwondo Championship) में धमाल मचाया है. दोनों बहनों ने यहां पर पदक जीता है.
काव्या सिंह ने गोल्ड तो नाव्या सिंह ने सिल्वर पदक जीता है(Giridih twin sisters won gold and silver). इस जीत से दोनों के पिता सीसीएल गिरिडीह परियोजना में बतौर ओवरमैन के पद पर कार्यरत पंकज कुमार के अलावा दोनों की माता काफी खुश हैं. पंकज ने इटीवी भारत को फोन कर इस सफलता की जानकारी दी है. वहीं दोनों के कोच रोहित कुमार भी इस जीत से काफी उत्साहित हैं. इनका कहना है कि अभी दोनों को और भी बेहतर करना है. दोनों काफी मेहनती भी हैं.
बता दें कि लोहरदगा में 22वीं राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार(10 सितंबर) को हुआ. दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों से 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियगोगिता का उद्घाटन डीसी और एसपी ने किया.