ETV Bharat / state

गिरिडीह की जुड़वां बहनों का धमाल, राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड सिल्वर - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह की जुड़वां बहनें ताइक्वांडो में लगातार बेहतर कर रही हैं. इस बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दोनों बहनों ने गोल्ड व सिलवर जीता है(Giridih twin sisters won gold and silver). कम उम्र की इन बच्चियों के प्रदर्शन से जिला के लोग फक्र महसूस कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 11:43 AM IST

गिरिडीह: महज सात वर्ष की उम्र में ही अच्छे अच्छों को धूल चटाने वाली जुड़वां बहन काव्या सिंह व नाव्या सिंह ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया है. इस बार लोहरदग्गा में आयोजित 22 वीं झारखंड राज्य जूनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता (State level Taekwondo Championship) में धमाल मचाया है. दोनों बहनों ने यहां पर पदक जीता है.

काव्या सिंह ने गोल्ड तो नाव्या सिंह ने सिल्वर पदक जीता है(Giridih twin sisters won gold and silver). इस जीत से दोनों के पिता सीसीएल गिरिडीह परियोजना में बतौर ओवरमैन के पद पर कार्यरत पंकज कुमार के अलावा दोनों की माता काफी खुश हैं. पंकज ने इटीवी भारत को फोन कर इस सफलता की जानकारी दी है. वहीं दोनों के कोच रोहित कुमार भी इस जीत से काफी उत्साहित हैं. इनका कहना है कि अभी दोनों को और भी बेहतर करना है. दोनों काफी मेहनती भी हैं.

देखें पूरी खबर
यहां बता दें कि दोनों बहनें गिरिडीह के सीसीएल डीएवी स्कूल में पढ़ती हैं. यहां पर दोनों कक्षा तीन की छात्रा हैं. इस जीत की जानकारी सीसीएल डीएवी के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार को भी मिली तो उन्होंने ने भी खुशी जाहिर की है. इसी तरह सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दोनों के प्रदर्शन की काफी तारीफ की है.

बता दें कि लोहरदगा में 22वीं राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार(10 सितंबर) को हुआ. दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों से 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियगोगिता का उद्घाटन डीसी और एसपी ने किया.

गिरिडीह: महज सात वर्ष की उम्र में ही अच्छे अच्छों को धूल चटाने वाली जुड़वां बहन काव्या सिंह व नाव्या सिंह ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया है. इस बार लोहरदग्गा में आयोजित 22 वीं झारखंड राज्य जूनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता (State level Taekwondo Championship) में धमाल मचाया है. दोनों बहनों ने यहां पर पदक जीता है.

काव्या सिंह ने गोल्ड तो नाव्या सिंह ने सिल्वर पदक जीता है(Giridih twin sisters won gold and silver). इस जीत से दोनों के पिता सीसीएल गिरिडीह परियोजना में बतौर ओवरमैन के पद पर कार्यरत पंकज कुमार के अलावा दोनों की माता काफी खुश हैं. पंकज ने इटीवी भारत को फोन कर इस सफलता की जानकारी दी है. वहीं दोनों के कोच रोहित कुमार भी इस जीत से काफी उत्साहित हैं. इनका कहना है कि अभी दोनों को और भी बेहतर करना है. दोनों काफी मेहनती भी हैं.

देखें पूरी खबर
यहां बता दें कि दोनों बहनें गिरिडीह के सीसीएल डीएवी स्कूल में पढ़ती हैं. यहां पर दोनों कक्षा तीन की छात्रा हैं. इस जीत की जानकारी सीसीएल डीएवी के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार को भी मिली तो उन्होंने ने भी खुशी जाहिर की है. इसी तरह सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दोनों के प्रदर्शन की काफी तारीफ की है.

बता दें कि लोहरदगा में 22वीं राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार(10 सितंबर) को हुआ. दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों से 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियगोगिता का उद्घाटन डीसी और एसपी ने किया.

Last Updated : Sep 11, 2022, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.