गिरिडीह: जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने भ्रष्ट आचरण करने वाले एक सहायक अवर निरीक्षक को निलंबित कर दिया है. एसपी ने रिश्वत लेते वायरल हुए एक फोटो/वीडियो मिलते ही तुरंत ही मामले की जांच एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह से करवायी. एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने सहायक अवर निरीक्षक विजय कान्त यादव को निलंबित कर दिया. यह पूरी कार्रवाई वायरल फोटो/वीडियो मिलने के महज तीन घंटे के अंदर ही एसपी ने की. निलंबन की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है.
यह भी पढ़ें: धनबाद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पांच हजार रुपए घूस लेता दारोगा गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला: दरअसल, शनिवार को सोशल मीडिया पर बेंगाबाद थाना के स्वागत कक्ष के सामने कैमोफ्लाईज वर्दी पहने पुलिस पदाधिकारी का आम व्यक्ति से प्रत्यक्ष रूप से पैसा लेते हुए फोटो/वीडियो वायरल हुआ. फोटो में वहीं पर एक अन्य पुलिस पदाधिकारी भी वर्दी पहन कर बैठे हुए दिख रहे है. पदाधिकारी के इस कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई तो एसपी तुरंत ही एक्शन में आ गए. इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.
एसडीपीओ ने तुरंत सौंपी रिपोर्ट: निर्देश पर एसडीपीओ ने जांच प्रतिवेदन समर्पित किया. जिसमें उल्लेख किया गया कि सअनि विजय कान्त यादव, बेंगाबाद थाना में पदस्थापित हैं. उनका एक व्यक्ति से रुपए लेते फोटो वायरल हुआ है. वायरल फोटो को देखने से स्पष्ट पता चलता है कि सअनि विजय कान्त यादव, बेंगाबाद थाना के स्वागत कक्ष में कुर्सी पर बैठे हुए हैं. उनके सामने तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं. पुअनि राजेन्द्र प्रसाद यादव (वर्तमान में सेवानिवृत) भी बैठे हुए हैं.
सअनि विजय कान्त यादव अपने समक्ष बैठे एक व्यक्ति से रिश्वत (रुपये/पैसा) मांगते हुए दिख रहे हैं. उसके बाद वह व्यक्ति अपने पास रखे काले रंग के बैग से कुछ रुपए निकाल कर सअनि विजय कान्त यादव को दे रहा है. सअनि विजय कान्त यादव द्वारा उक्त व्यक्ति से लिया हुआ रुपए उनके हाथ में स्पष्ट दिख रहा है.
सअनि विजय कान्त यादव वर्दी पहने हुए हैं और थाना में अपने कर्तव्य पर उपस्थित हैं. उसी दौरान उनके द्वारा यह रिश्वत लिया गया है, जो उनके भ्रष्ट आचरण, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और कर्तव्यहीनता को दर्शाता है. उनके इस कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. जिसके बाद एसडीपीओ ने उनके इस भ्रष्ट आचरण के लिए सख्त अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबन करने की अनुशंसा की.
जीवन यापन भत्ता पर निलंबित: रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने सअनि विजय कान्त यादव को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया. निलंबन अवधि में उनके मुख्यालय पुलिस केंद्र, गिरिडीह रहने का भी आदेश जारी किया गया है.