ETV Bharat / state

कार्य में लापरवाह अहिल्यापुर थानेदार निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई - गिरिडीह न्यूज

Ahilyapur police station incharge suspended. साइबर अपराध को जड़ से खत्म करने में जुटे गिरिडीह पुलिस कप्तान इस मामले में एक भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं. ऐसी ही लापरवाही पर गिरिडीह एसपी ने एक थानेदार को निलंबित कर दिया है. Sub Inspector Santosh Mandal suspended.

Ahilyapur police station incharge suspended
Ahilyapur police station incharge suspended
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 10:30 PM IST

गिरिडीह: जिले के अहिल्यापुर थाना प्रभारी संतोष मंडल को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की कार्रवाई शुक्रवार की शाम को की गई है. यह निलंबन साइबर अपराध के खात्मे के लिये चलाये जा रहे अभियान में प्रभावकारी कदम नहीं उठाये जाने समेत अन्य लापरवाही के कारण हुई है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अहिल्यापुर का इलाका साइबर अपराधियों के सेफ जोन में आता है. इस क्षेत्र में लगातार साइबर अपराधियों के सक्रिय रहने की जानकारी विभिन्न माध्यम से जिला के पुलिस कप्तान को मिल रही थी, लेकिन थानेदार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रहे थे.

ऐसे में इस मामले को पुलिस कप्तान द्वारा गंभीरता से लिया गया था. इसके अलावा थानेदार वरीय पदाधिकारी के आदेश का भी उल्लंघन कर रहे थे. साथ ही साथ कार्य में शिथिलता भी बरती जा रही थी. इन सभी मामले की जांच एसपी दीपक कुमार शर्मा द्वारा करायी गई थी. जांच में सभी आरोप सत्य मिलने के बाद शुक्रवार की शाम को थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया. इस मामले को लेकर पूछे जाने पर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने निलंबन की पुष्टि की है. एसपी ने साफ कहा कि कर्तव्यहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यहां बता दें कि इससे पहले कार्य में लापरवाही के मामले में गांडेय के थाना प्रभारी पर भी एसपी की गाज गिरी थी.

गौरतलब हो कि क्राइम कंट्रोल खासकर साइबर अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिये जिले के पुलिस कप्तान लगातार काम कर रहे हैं. तीन माह में 80 से अधिक साइबर अपराधियों को जेल भेजा गया है. वहीं आमलोगों संग बेहतर संबंध भी स्थापित करने का निर्देश एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को दे रखा है. ऐसे में आदेश की अवहेलना और कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी पर गाज गिर रही है.

पांच थानेदार को सख्त निर्देश: इधर साइबर अपराध पर पूरी तरह से कंट्रोल के लिए ऐसे अपराधियों के प्रभाव वाले क्षेत्र क्रमशः ताराटांड, गांडेय, अहिल्यापुर, बेंगाबाद व सरिया के थाना प्रभारी को एसपी ने सख्त निर्देश दिया है. एसपी ने साफ कहा है कि इस क्षेत्र के थानेदार साइबर अपराधियों को लेकर न सिर्फ सूचना संकलन करें बल्कि सूचना पर कार्रवाई भी करें.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह: जिले के अहिल्यापुर थाना प्रभारी संतोष मंडल को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की कार्रवाई शुक्रवार की शाम को की गई है. यह निलंबन साइबर अपराध के खात्मे के लिये चलाये जा रहे अभियान में प्रभावकारी कदम नहीं उठाये जाने समेत अन्य लापरवाही के कारण हुई है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अहिल्यापुर का इलाका साइबर अपराधियों के सेफ जोन में आता है. इस क्षेत्र में लगातार साइबर अपराधियों के सक्रिय रहने की जानकारी विभिन्न माध्यम से जिला के पुलिस कप्तान को मिल रही थी, लेकिन थानेदार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रहे थे.

ऐसे में इस मामले को पुलिस कप्तान द्वारा गंभीरता से लिया गया था. इसके अलावा थानेदार वरीय पदाधिकारी के आदेश का भी उल्लंघन कर रहे थे. साथ ही साथ कार्य में शिथिलता भी बरती जा रही थी. इन सभी मामले की जांच एसपी दीपक कुमार शर्मा द्वारा करायी गई थी. जांच में सभी आरोप सत्य मिलने के बाद शुक्रवार की शाम को थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया. इस मामले को लेकर पूछे जाने पर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने निलंबन की पुष्टि की है. एसपी ने साफ कहा कि कर्तव्यहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यहां बता दें कि इससे पहले कार्य में लापरवाही के मामले में गांडेय के थाना प्रभारी पर भी एसपी की गाज गिरी थी.

गौरतलब हो कि क्राइम कंट्रोल खासकर साइबर अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिये जिले के पुलिस कप्तान लगातार काम कर रहे हैं. तीन माह में 80 से अधिक साइबर अपराधियों को जेल भेजा गया है. वहीं आमलोगों संग बेहतर संबंध भी स्थापित करने का निर्देश एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को दे रखा है. ऐसे में आदेश की अवहेलना और कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी पर गाज गिर रही है.

पांच थानेदार को सख्त निर्देश: इधर साइबर अपराध पर पूरी तरह से कंट्रोल के लिए ऐसे अपराधियों के प्रभाव वाले क्षेत्र क्रमशः ताराटांड, गांडेय, अहिल्यापुर, बेंगाबाद व सरिया के थाना प्रभारी को एसपी ने सख्त निर्देश दिया है. एसपी ने साफ कहा है कि इस क्षेत्र के थानेदार साइबर अपराधियों को लेकर न सिर्फ सूचना संकलन करें बल्कि सूचना पर कार्रवाई भी करें.

ये भी पढ़ें-

साइबर अपराध के पैसे से अर्जित संपत्ति की जांच में जुटी गिरिडीह पुलिस, होगी जब्त

पुलिस की सख्ती के बाद गिरिडीह छोड़कर भाग रहे हैं साइबर अपराधी, एसपी ने कहा- कोई नहीं बचेगा

15 हजार की महीने पर हायर किया गया था यूपी का ठग, गर्भवती महिलाओं को ले रहा था झांसे में

एक ही दिन दबोचे गए 12 साइबर अपराधी, रैंडम नंबर पर करते थे सीरियल कॉलिंग, लाखों की ठगी के मिल रहे हैं सबूत

Last Updated : Dec 9, 2023, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.