ETV Bharat / state

Giridih Crime News: छेड़खानी बनी बुजुर्ग की हत्या की वजह, पुत्र के साथ दंपती ने ईंट से वार कर ली जान - झारखंड समाचार

गिरिडीह में दो दिनों पूर्व हुए हत्याकांड का खुलासा हुआ है. इस मामले में एक दंपती व इनके पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के पीछे एक महिला के साथ छेड़खानी को वजह बताई जा रही है.

Giridih Crime News
घटना के संबंध में जानकारी देते डीएसपी संजय राणा
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:52 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: शराब के नशे में धुत्त एक बुजुर्ग गांव की ही एक अधेड़ महिला संग छेड़खानी करने लगा. महिला ने शोर मचाया तो उसके पति व दो पुत्र पहुंचे और चारों ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी. हत्या ईंट से कूच-कूच कर की गई. हत्या के बाद शव को मंदिर के समीप फेंक दिया गया.

ये भी पढ़ें: Giridih News: गिरिडीह में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा

48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा: घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. महिला, उसके पति व एक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक अन्य आरोपी पुत्र फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक की घड़ी, एक पैर का चप्पल और घटना में प्रयुक्त ईंट को बरामद कर लिया है. यह पूरा मामला जमुआ थाना क्षेत्र से जुड़ा है. इस मामले की जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने प्रेस वार्ता में दी.

बताया कि 22 अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे जमुआ थाना इलाके के करमाटांड़ निवासी बासुदेव यादव उर्फ बासुदेव महतो का शव गांव के ही बजरंगबली मंदिर के पीछे मिला था. इस मामले के मृतक के पुत्र नकुल यादव के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई.

दंपती व उसके दो पुत्रों ने दिया अंजाम: मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर जमुआ इंस्पेक्टर गुलाब सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. टीम में थाना प्रभारी पप्पू कुमार व एसआई नितेश पांडेय को शामिल किया गया. अनुसंधान प्रारम्भ हुआ तो यह साफ हुआ कि हत्या इसी गांव के एक दंपती व उसके दो पुत्रों ने मिलकर अंजाम दिया है.

पुलिस ने दंपती व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया. पुलिस को बताया गया कि घटना के दिन बासुदेव शराब के नशे में आया और छेड़खानी करने लगा. इसी बात पर गुस्सा आया जिसके बाद ईंट से पीट पीट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद जब खून बह गया तो उस स्थान को गोबर से लिप दिया गया.

पीड़िता ही रही हत्या में शामिल: गौरतलब है कि जिस अधेड़ महिला के साथ छेड़खानी हुई, उसने ही अपने पति व बच्चों संग मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया. चूंकि हत्यारोपी महिला खुद ही छेड़खानी की पीड़िता है ऐसे में उसकी पहचान को छिपाकर रखना जरूरी है. इसलिए ईटीवी भारत महिला व उसके पति, बच्चों का नाम उजागर नहीं कर सकता.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: शराब के नशे में धुत्त एक बुजुर्ग गांव की ही एक अधेड़ महिला संग छेड़खानी करने लगा. महिला ने शोर मचाया तो उसके पति व दो पुत्र पहुंचे और चारों ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी. हत्या ईंट से कूच-कूच कर की गई. हत्या के बाद शव को मंदिर के समीप फेंक दिया गया.

ये भी पढ़ें: Giridih News: गिरिडीह में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा

48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा: घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. महिला, उसके पति व एक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक अन्य आरोपी पुत्र फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक की घड़ी, एक पैर का चप्पल और घटना में प्रयुक्त ईंट को बरामद कर लिया है. यह पूरा मामला जमुआ थाना क्षेत्र से जुड़ा है. इस मामले की जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने प्रेस वार्ता में दी.

बताया कि 22 अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे जमुआ थाना इलाके के करमाटांड़ निवासी बासुदेव यादव उर्फ बासुदेव महतो का शव गांव के ही बजरंगबली मंदिर के पीछे मिला था. इस मामले के मृतक के पुत्र नकुल यादव के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई.

दंपती व उसके दो पुत्रों ने दिया अंजाम: मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर जमुआ इंस्पेक्टर गुलाब सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. टीम में थाना प्रभारी पप्पू कुमार व एसआई नितेश पांडेय को शामिल किया गया. अनुसंधान प्रारम्भ हुआ तो यह साफ हुआ कि हत्या इसी गांव के एक दंपती व उसके दो पुत्रों ने मिलकर अंजाम दिया है.

पुलिस ने दंपती व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया. पुलिस को बताया गया कि घटना के दिन बासुदेव शराब के नशे में आया और छेड़खानी करने लगा. इसी बात पर गुस्सा आया जिसके बाद ईंट से पीट पीट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद जब खून बह गया तो उस स्थान को गोबर से लिप दिया गया.

पीड़िता ही रही हत्या में शामिल: गौरतलब है कि जिस अधेड़ महिला के साथ छेड़खानी हुई, उसने ही अपने पति व बच्चों संग मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया. चूंकि हत्यारोपी महिला खुद ही छेड़खानी की पीड़िता है ऐसे में उसकी पहचान को छिपाकर रखना जरूरी है. इसलिए ईटीवी भारत महिला व उसके पति, बच्चों का नाम उजागर नहीं कर सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.