ETV Bharat / state

बैंक खाते में सेंधमारी कर ठगे गए 8 लाख बरामद, आधा दर्जन साइबर क्रिमिनल्स गिरफ्तार, नदी की धार चीरकर धराया अपराधी

Giridih police arrested six cyber criminals. गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ साथ ठगी के पैसे की रिकवरी भी कर रही है. इस बार आधा दर्जन अपराधियों के साथ 8 लाख रूपये की बरामदगी की गई है. पहली दफा इतनी बड़ी ठगी की रकम को पुलिस ने बरामद किया है.

Giridih police arrested six cyber criminals
Giridih police arrested six cyber criminals
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 1:25 PM IST

गिरिडीह पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

गिरिडीहः साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखे गिरिडीह एसपी और उनकी टीम को इस बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस बार पुलिस ने न सिर्फ आधा दर्जन साइबर अपराधियों को पकड़ा है बल्कि इनके पास ठगी की रकम 8 लाख 29 हजार छह सौ रूपये की बरामदगी भी की है. यह सफलता एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित टीम को मिली है. इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के दौरान दो जवान भी चोटिल हुए हैं. यह जानकारी रविवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी है.

11 बने नामजद, पांच फरारः एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल से उन्हें सूचना मिली थी कि डुमरी, सरिया, बिरनी तथा बेंगाबाद में साइबर अपराधी सक्रिय हैं. इस सूचना पर डीएसपी संदीप के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने घेराबंदी की और छह अपराधियों को पकड़ा गया. जबकि पांच लोग फरार हो गए. इन सभी 11 लोगों के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बेंगाबाद थाना इलाके के साठीबाद निवासी पवन कुमार मंडल ( पिता द्वारिका मंडल ), फुरसोडीह निवासी छोटी कुमार मंडल ( पिता बिनोद मंडल ), डुमरी के नारंगी निवासी सतीश मंडल ( पिता रेशमन मंडल ), कुस्टो नावाडीह निवासी कृष कुमार मंडल ( पिता अनंत मंडल ) सरिया थाना इलाके के नगर केशवारी निवासी लव कुमार मंडल ( पिता अमृत मंडल ) एवं बिरनी थाना इलाके के बराय निवासी सोनू कुमार मंडल ( पिता जमुना मंडल ) शामिल हैं. जबकि फरार अपराधियों में डुमरी के नारंगी निवासी सुरेश मंडल ( पिता संजय मंडल ), सरिया के नगर केशवारी निवासी प्रकाश रविदास व अजीत मंडल, अहिल्यापुर के चामलिटी निवासी मुकेश मंडल ( पिता लखन मंडल ) और बेंगाबाद के साठीबाद निवासी कृष्णा कुमार ( पिता तुलसी मंडल ) शामिल हैं.

इन सामानों की हुई बरामदगीः इनके पास से 12 मोबाइल, 18 सिमकार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक, 6 चेकबुक, 4 पैनकार्ड, 2 आधार कार्ड और 8,29,600 रुपया नगद बरामद किया गया है. बताया कि इन अपराधियों द्वारा ठगी के पैसे बरामद एटीएम कार्ड से निकालते थे. इन पैसे को बरामद किया गया है.

चार किमी दूर तक खदेड़ कर पकड़े गए अपराधीः एसपी ने बताया कि इन अपराधियों को पकड़ने में काफी माशक्कत करनी पड़ी. टीम को चार किमी तक दौड़ लगानी पड़ी. एक अपराधी तो बराकर नदी भी क्रॉस कार गया था लेकिन बहादुर जवानों ने नदी पार कर खदेड़ कर अपराधी को पकड़ा. इस दौरान दो जवान चोटिल भी हो गए. बताया कि इन अपराधियों को पकड़ने में मेहनत करने वाले पदाधिकारी और जवानों को रिवार्ड भी दिया जाएगा.

स्पीड़ी ट्रायल कर दिलवायी जाएगी सजाः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इसके लिए तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी ममता कुमारी को कांड के अनुसंधान का जिम्मा सौंपा गया है. हमारी पूरी कोशिश होगी की इस मामले को स्पीड़ी ट्रायल में ले जाया जाए और इन्हें सजा मिले.

टीम में शामिल अधिकारीः एसपी ने बताया कि इस सफलता के लिए गठित टीम में पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के अलावा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार, इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन कुमार, अवर निरीक्षक गौरव कुमार, अवर निरीक्षक सरोज कुमार मंडल, अवर निरीक्षक सुबल कुमार डे, संजय मुखियार, आरक्षी सौरभ सुमन, जितेंद्र नाथ महतो शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः

पुलिस की सख्ती के बाद गिरिडीह छोड़कर भाग रहे हैं साइबर अपराधी, एसपी ने कहा- कोई नहीं बचेगा

एक ही दिन दबोचे गए 12 साइबर अपराधी, रैंडम नंबर पर करते थे सीरियल कॉलिंग, लाखों की ठगी के मिल रहे हैं सबूत

चार साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, मिला लाखों का ट्रांजेक्शन, न्यूड वीडियो कॉलिंग के जरिए करते थे ठगी

गिरिडीह पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

गिरिडीहः साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखे गिरिडीह एसपी और उनकी टीम को इस बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस बार पुलिस ने न सिर्फ आधा दर्जन साइबर अपराधियों को पकड़ा है बल्कि इनके पास ठगी की रकम 8 लाख 29 हजार छह सौ रूपये की बरामदगी भी की है. यह सफलता एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित टीम को मिली है. इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के दौरान दो जवान भी चोटिल हुए हैं. यह जानकारी रविवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी है.

11 बने नामजद, पांच फरारः एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल से उन्हें सूचना मिली थी कि डुमरी, सरिया, बिरनी तथा बेंगाबाद में साइबर अपराधी सक्रिय हैं. इस सूचना पर डीएसपी संदीप के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने घेराबंदी की और छह अपराधियों को पकड़ा गया. जबकि पांच लोग फरार हो गए. इन सभी 11 लोगों के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बेंगाबाद थाना इलाके के साठीबाद निवासी पवन कुमार मंडल ( पिता द्वारिका मंडल ), फुरसोडीह निवासी छोटी कुमार मंडल ( पिता बिनोद मंडल ), डुमरी के नारंगी निवासी सतीश मंडल ( पिता रेशमन मंडल ), कुस्टो नावाडीह निवासी कृष कुमार मंडल ( पिता अनंत मंडल ) सरिया थाना इलाके के नगर केशवारी निवासी लव कुमार मंडल ( पिता अमृत मंडल ) एवं बिरनी थाना इलाके के बराय निवासी सोनू कुमार मंडल ( पिता जमुना मंडल ) शामिल हैं. जबकि फरार अपराधियों में डुमरी के नारंगी निवासी सुरेश मंडल ( पिता संजय मंडल ), सरिया के नगर केशवारी निवासी प्रकाश रविदास व अजीत मंडल, अहिल्यापुर के चामलिटी निवासी मुकेश मंडल ( पिता लखन मंडल ) और बेंगाबाद के साठीबाद निवासी कृष्णा कुमार ( पिता तुलसी मंडल ) शामिल हैं.

इन सामानों की हुई बरामदगीः इनके पास से 12 मोबाइल, 18 सिमकार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक, 6 चेकबुक, 4 पैनकार्ड, 2 आधार कार्ड और 8,29,600 रुपया नगद बरामद किया गया है. बताया कि इन अपराधियों द्वारा ठगी के पैसे बरामद एटीएम कार्ड से निकालते थे. इन पैसे को बरामद किया गया है.

चार किमी दूर तक खदेड़ कर पकड़े गए अपराधीः एसपी ने बताया कि इन अपराधियों को पकड़ने में काफी माशक्कत करनी पड़ी. टीम को चार किमी तक दौड़ लगानी पड़ी. एक अपराधी तो बराकर नदी भी क्रॉस कार गया था लेकिन बहादुर जवानों ने नदी पार कर खदेड़ कर अपराधी को पकड़ा. इस दौरान दो जवान चोटिल भी हो गए. बताया कि इन अपराधियों को पकड़ने में मेहनत करने वाले पदाधिकारी और जवानों को रिवार्ड भी दिया जाएगा.

स्पीड़ी ट्रायल कर दिलवायी जाएगी सजाः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इसके लिए तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी ममता कुमारी को कांड के अनुसंधान का जिम्मा सौंपा गया है. हमारी पूरी कोशिश होगी की इस मामले को स्पीड़ी ट्रायल में ले जाया जाए और इन्हें सजा मिले.

टीम में शामिल अधिकारीः एसपी ने बताया कि इस सफलता के लिए गठित टीम में पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के अलावा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार, इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन कुमार, अवर निरीक्षक गौरव कुमार, अवर निरीक्षक सरोज कुमार मंडल, अवर निरीक्षक सुबल कुमार डे, संजय मुखियार, आरक्षी सौरभ सुमन, जितेंद्र नाथ महतो शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः

पुलिस की सख्ती के बाद गिरिडीह छोड़कर भाग रहे हैं साइबर अपराधी, एसपी ने कहा- कोई नहीं बचेगा

एक ही दिन दबोचे गए 12 साइबर अपराधी, रैंडम नंबर पर करते थे सीरियल कॉलिंग, लाखों की ठगी के मिल रहे हैं सबूत

चार साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, मिला लाखों का ट्रांजेक्शन, न्यूड वीडियो कॉलिंग के जरिए करते थे ठगी

Last Updated : Dec 10, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.