गिरिडीहः फाइनेंस कंपनी से लिए लोन वापसी के दबाव के बाद बेंगाबाद के खंडोली में पति पत्नी की मौत मामले में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने गंभीरता दिखाई है. विधायक ने जिला के एसपी दीपक शर्मा से बात कर महिला को प्रताड़ित करने वाले दोषी लोन वसूली करने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने बताया कि एसपी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि मामले में दोषी व्यक्ति को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में दोषी लोन रिकवरी एजेंट के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जल्द ही जांच पड़ताल कर दोषी व्यक्ति पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः घर को संवारने में जुटी तिल तिल कर मर रही थी गिरिडीह की जैबुन, परिजनों ने बताई दुख भरी कहानी
विधायक ने सहयोग का दिलाया भरोसाः शनिवार की शाम विधायक डॉ सरफराज अहमद खंडोली पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. विधायक ने मृतक दंपती के परिजनों एवं बच्चों को ढांढस बंधाया. मौके पर विधायक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया और तत्काल अनाज उपलब्ध कराया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए सरकारी स्तर पर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने मृतक के बच्चों की शिक्षा दीक्षा को लेकर भी समुचित व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया. विधायक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिस देश में करोड़ों लोन लेने वालों का कर्ज माफ किया जा सकता है, उस देश में कुछ पैसे अदा नहीं कर पाने पर गरीब परिवार को प्रताड़ित करना बेहद शर्मनाक है.
पति–पत्नी की मौत से बिखरा परिवारः बताते चलें कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लिए गए लोन की किस्त अदा नहीं कर पाने और लोन रिकवरी के लिए कर्मियों द्वारा लगातार प्रताड़ित करने से तंग आकर बीते 9 अक्टूबर को बेंगाबाद के खंडोली की रहने वाली महिला जैबुन खातून ने आत्महत्या कर ली थी. पत्नी की मौत के दो दिन बाद उसके पति बबलू अंसारी की भी मौत हो गई थी. दोनों की मौत से पूरा परिवार बिखर गया है.