गिरिडीह: किसान मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह के नेतृत्व में मंच के सदस्यों ने मंगलवार (11 अप्रैल ) को प्रदर्शन किया. किसान मंच ने कथित ज्यूडिशियल स्टाम्प की कालाबाजारी, मनरेगा में लूट व रजिस्ट्री ऑफिस में धांधली को लेकर आंदोलन किया है. इन मसलों पर सांसद व विधायक को चुप्पी तोड़ने की मांग किसान मंच ने किया.
ये भी पढ़ें: Giridih Road Accident: गिरिडीह में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक की मौत
लगाए ये गंभीर आरोप: अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में खुलेआम लूट मची है. और जनता के प्रतिनिधि चुप हैं. सभी क्षेत्र में जनता लूट रही है. कचहरी में नन ज्यूडिशियल स्टाम्प खरीदने जाती है तो वहां पर 14-15 गुणा अधिक कीमत वसूला जाता है. मनरेगा में निर्धारित राशि से आठ गुणा अधिक राशि निकाल ली जाती है. दोनों मामले प्रशासन के समक्ष आ भी जाते हैं. पुख्ता प्रमाण भी मिल जाता है, अधिकारी जांच करने की बात करते हैं, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई शिथिल पड़ जा रही है.
रजिस्ट्री तक भ्रष्टाचार: अध्यक्ष अवधेश ने मंगलवार के कार्यक्रम में अंचल में धांधली की बात कही. कहा कि अंचल में जमीन के दाखिल खारिज, ऑनलाइन इंट्री में भ्रष्टाचार मचा है. जनता परेशान है. इसी तरह जमीन की रजिस्ट्री में भी खुलकर अनैतिक मांग हो रही है. यह सभी मामला 15 दिनों के अंदर सामने आ चुका है. इसके बावजूद कार्रवाई का पता नहीं चला. गौरतलब है कि मनरेगा में निर्धारित राशि से 8 गुणा अधिक की निकासी करने व मेटेरियल सप्लायर को लाभ पहुंचाने के मामले के साथ अन्य मुद्दों पर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी.