ETV Bharat / state

गिरिडीह जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने केंद्रीय कारा का किया निरीक्षण, हालात का लिया जायजा - गिरिडीह केंद्रीय कारा

गिरिडीह जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपकनाथ तिवारी ने बुधवार को गिरिडीह केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया. केंद्रीय कारा में आने वाले नए बंदी 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. इसे लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आवश्यक निर्देश दिया है.

District judge visited jail, गिरिडीह केंद्रीय कारा का निरीक्षण
गिरिडीह केंद्रीय कारा
author img

By

Published : May 27, 2020, 11:19 PM IST

गिरिडीह: जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपकनाथ तिवारी ने बुधवार को गिरिडीह केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तिवारी के साथ कुटूंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजना अस्थाना, सीजेएम मिथिलेश कुमार सिंह, एसीजेएम मनोरंजन कुमार, डालसा सचिव संदीप कुमार बर्तम एवं रजिस्ट्रार निशिकांत शामिल थे.

प्रभारी जेल अधीक्षक को लगाई फटकार

निरीक्षण के दौरान प्रधान जज ने प्रभारी जेल अधीक्षक धीरेंद्र कुमार को फटकार भी लगाया. यह फटकार बंदियों के भोजन के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े रहने के कारण लगायी गयी. प्रधान जज ने जेल के किचेन का अवलोकन किया. वहीं जेल अस्पताल में भर्ती रोगी बंदियों से मिलकर मिलनेवाले भोजन के बारे में जानकारी ली. चिकित्सा व्यवस्था का भी हाल देखा. बंदियों को मिलनेवाले भोजन की गुणवत्ता और मात्रा से भी अवगत हुए.

और पढ़ें - रांची के क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे, व्यवस्था ऐसी कि पूछिए मत!

शिकायत पत्र ले गए प्रधान जज

इस दौरान प्रधान जज ने जेल आने वाले नए बंदियों को हर हाल में 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखने का भी निर्देश दिया है. प्रधान जज ने कहा कि किसी भी कीमत पर और कोई भी बंदी बिना क्वॉरेंटाइन में रहे, आम बंदियों के साथ नहीं रह सकता है. सभी बंदियों को नियमित मास्क लगाने और हाथ धोते रहने का भी निर्देश प्रधान जज ने दिया. सेंट्रल जेल के अंदर लगाई गई शिकायत पेटी खोलकर कुछ शिकायत पत्र प्रधान जज अपने साथ ले गए. इन शिकायत पत्रों को दो दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखने के बाद खोला जाएगा.

गिरिडीह: जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपकनाथ तिवारी ने बुधवार को गिरिडीह केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तिवारी के साथ कुटूंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजना अस्थाना, सीजेएम मिथिलेश कुमार सिंह, एसीजेएम मनोरंजन कुमार, डालसा सचिव संदीप कुमार बर्तम एवं रजिस्ट्रार निशिकांत शामिल थे.

प्रभारी जेल अधीक्षक को लगाई फटकार

निरीक्षण के दौरान प्रधान जज ने प्रभारी जेल अधीक्षक धीरेंद्र कुमार को फटकार भी लगाया. यह फटकार बंदियों के भोजन के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े रहने के कारण लगायी गयी. प्रधान जज ने जेल के किचेन का अवलोकन किया. वहीं जेल अस्पताल में भर्ती रोगी बंदियों से मिलकर मिलनेवाले भोजन के बारे में जानकारी ली. चिकित्सा व्यवस्था का भी हाल देखा. बंदियों को मिलनेवाले भोजन की गुणवत्ता और मात्रा से भी अवगत हुए.

और पढ़ें - रांची के क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे, व्यवस्था ऐसी कि पूछिए मत!

शिकायत पत्र ले गए प्रधान जज

इस दौरान प्रधान जज ने जेल आने वाले नए बंदियों को हर हाल में 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखने का भी निर्देश दिया है. प्रधान जज ने कहा कि किसी भी कीमत पर और कोई भी बंदी बिना क्वॉरेंटाइन में रहे, आम बंदियों के साथ नहीं रह सकता है. सभी बंदियों को नियमित मास्क लगाने और हाथ धोते रहने का भी निर्देश प्रधान जज ने दिया. सेंट्रल जेल के अंदर लगाई गई शिकायत पेटी खोलकर कुछ शिकायत पत्र प्रधान जज अपने साथ ले गए. इन शिकायत पत्रों को दो दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखने के बाद खोला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.