गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बगोदर में भी प्रशासन रेस दिख रही है. बगोदर थाना क्षेत्र के गिरिडीह हजारीबाग बॉर्डर के बगोदर अंतर्गत हरिहर धाम के पास प्रशासन के द्वारा उपचुनाव को लेकर चेक पोस्ट की स्थापना की गई है. हजारीबाग से गिरिडीह जिला प्रवेश करने वाले हर छोटी-बड़ी वाहनों पर पुलिस नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें: Dumri By-election: डुमरी उपचुनाव को लेकर आदर्श अचार संहिता लागू, यहां जानिए चुनाव से जुड़ी हर जानकारी
मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस प्रशासन के द्वारा वाहनों को रोका जा रहा है. उसकी तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा कहां से कहां तक के लिए गाड़ी चली है, ड्राइवर का नाम, मोबाइल नंबर आदि रजिस्टर में मेंटेन किया जा रहा है. समय-समय पर बीडीओ चंदन कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी चेक पोस्ट का मुआयना करते हैं एवं वाहनों की तलाशी लेते देखे जाते हैं.
रविवार को थाना प्रभारी नीतीश कुमार खुद चेकपोस्ट पहुंचे हुए रहे और उन्होंने घंटों रुक कर वाहनों की तलाशी ली. बीडीओ चंदन कुमार सिंह के द्वारा भी चेकपोस्ट का मुआयना किया गया. मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात जेई सुशांत कुमार ने बताया कि उपचुनाव को लेकर यहां वाहनों की तलाशी ली जा रही है. साथ ही वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य बिदुओं से संबंधित चालकों से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. प्रशासन के द्वारा राजनीतिक दलों से भी आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों में राजनीतिक दलों के लगे झंडे और बैनर को हटाने की अपील भी की जा चुकी है.