ETV Bharat / state

JAC Board Result: सब्जी विक्रेता के बेटे ने मैट्रिक स्टेट टॉप 10 में बनाई जगह, कहा- आगे चलकर आईआईटी से करना चाहता पढ़ाई - बगोदर हाई स्कूल के छात्र देवेंद्र कुमार 481

मैट्रिक की परीक्षा में गिरिडीह के छात्रों का प्रदर्शन अव्वल रहा. छात्र देवेंद्र कुमार ने राज्य में 10वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं छात्र आर्य कुमार ने 478 अंक लाकर सफलता का परचम लहराया.

Giridih Matric Topper
गिरिडीह के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
author img

By

Published : May 24, 2023, 8:46 AM IST

गिरिडीह: मैट्रिक की परीक्षा में बगोदर के परीक्षार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है. प्रखंड के एक छात्र ने जहां स्टेट टॉप टेन में जगह बनाई है. वहीं पांच छात्रों ने जिला टॉप टेन में स्थान बनाया है. बगोदर हाई स्कूल के छात्र देवेंद्र कुमार 481 अंक लाकर स्टेट टॉप टेन में 10वां स्थान और जिला टॉप टेन में तीसरा स्थान प्राप्त किया. देवेंद्र के पिता महेश प्रसाद प्रवासी मजदूर हैं.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा की स्मृति बनी मैट्रिक में 10वीं टॉपर, आईएएस बनकर करना चाहती है देश सेवा

आईआईटी क्रैक करना लक्ष्य: मैट्रिक की परीक्षा में बगोदर के परीक्षार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है. देवेंद्र के पिता महेश प्रसाद प्रवासी मजदूर हैं. वे मुंबई में मजदूरी करते हैं जबकि मां हिरिया देवी बगोदर में फुटपाथ पर सब्जी बेचती हैं. छात्र देवेंद्र बगोदर स्थित अरुण मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई करता था और मैट्रिक का फॉर्म हाई स्कूल बगोदर से भरा था. वह आगे की पढ़ाई पूरी कर इंजीनियर बनना चाहता है. उसने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है.

बनना चाहता है डॉक्टर: जिला टॉप टेन में बगोदर के आर्य कुमार छठा स्थान हासिल किया है. उसे 478 अंक मिले हैं. उसके पिता विक्रम उर्फ मुन्ना गुप्ता बगोदर बाजार में पान का दुकान चलाते हैं जबकि मां निलम गृहिणी हैं. आर्य कुमार अरुण मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करता था तथा हाई स्कूल बगोदर से मैट्रिक का फॉर्म भरा था. उसने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है. वह आगे की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहता है. जिला टॉप टेन में सानिध्या सिंगर सहित सरस्वती विधा निकेतन, खेतको के ग्रामीण उच्च विधालय, बेको हाई स्कूल गोपालडीह के छात्र ने भी स्थान प्राप्त किया है.

गिरिडीह: मैट्रिक की परीक्षा में बगोदर के परीक्षार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है. प्रखंड के एक छात्र ने जहां स्टेट टॉप टेन में जगह बनाई है. वहीं पांच छात्रों ने जिला टॉप टेन में स्थान बनाया है. बगोदर हाई स्कूल के छात्र देवेंद्र कुमार 481 अंक लाकर स्टेट टॉप टेन में 10वां स्थान और जिला टॉप टेन में तीसरा स्थान प्राप्त किया. देवेंद्र के पिता महेश प्रसाद प्रवासी मजदूर हैं.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा की स्मृति बनी मैट्रिक में 10वीं टॉपर, आईएएस बनकर करना चाहती है देश सेवा

आईआईटी क्रैक करना लक्ष्य: मैट्रिक की परीक्षा में बगोदर के परीक्षार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है. देवेंद्र के पिता महेश प्रसाद प्रवासी मजदूर हैं. वे मुंबई में मजदूरी करते हैं जबकि मां हिरिया देवी बगोदर में फुटपाथ पर सब्जी बेचती हैं. छात्र देवेंद्र बगोदर स्थित अरुण मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई करता था और मैट्रिक का फॉर्म हाई स्कूल बगोदर से भरा था. वह आगे की पढ़ाई पूरी कर इंजीनियर बनना चाहता है. उसने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है.

बनना चाहता है डॉक्टर: जिला टॉप टेन में बगोदर के आर्य कुमार छठा स्थान हासिल किया है. उसे 478 अंक मिले हैं. उसके पिता विक्रम उर्फ मुन्ना गुप्ता बगोदर बाजार में पान का दुकान चलाते हैं जबकि मां निलम गृहिणी हैं. आर्य कुमार अरुण मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करता था तथा हाई स्कूल बगोदर से मैट्रिक का फॉर्म भरा था. उसने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है. वह आगे की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहता है. जिला टॉप टेन में सानिध्या सिंगर सहित सरस्वती विधा निकेतन, खेतको के ग्रामीण उच्च विधालय, बेको हाई स्कूल गोपालडीह के छात्र ने भी स्थान प्राप्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.