गिरिडीहः कोरोना महामारी के चलते जिले में सभी व्यवस्थाएं बदली हुई हैं. लोगों को सुविधा देने के लिए सभी प्रयास हो रहे हैं. इसी क्रम में बगोदर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा उनके लिए शामियाना लगाकर छाया की व्यवस्था की है.
यहां जन- धन खाते में सरकार द्वारा भेजी गई सहयोग राशि निकालने के लिए यहां ग्राहकों को धूप में घंटों खड़ा रहकर अपनी पारी का इंतजार करना पड़ रहा था. ऐसे में उन्हें अब राहत मिलेगी. जिले के बगोदर बाजार बीओआई के ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा ग्राहकों को धूप से बचाने के लिए शामियाना लगाया गया है.
लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जन- धन खाते में राशि भेजकर किए गए आर्थिक सहयोग की घोषणा के बाद से बगोदर इलाके के बैंकों में सहयोग राशि निकालने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह अब भी जारी है.
ग्राहकों को न तो कोरोना महामारी का खौफ है और न हीं धूप की चिंता. सहयोग राशि निकालने के लिए वे घंटों लाइन में रहकर सहयोग राशि निकालने में आगे आ रह रहे हैं.
प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पहले तो सोशल डिस्टेसिंग का पाठ ग्राहकों को पढ़ाया गया. इसके बाद एक मीटर की दूरी में घेरा बनाकर सोशल डिस्टेसिंग का फॉलो कराया गया.
यह भी पढ़ेंः राजधानी सहित पूरे राज्य में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के आसार
इसके बाद अब ग्राहकों के लिए शामियाना की व्यवस्था की गई ताकि भीषण गर्मी से उन्हें राहत मिल सके. बगोदर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में ग्राहकों की सबसे अधिक भीड़ उमड़ रही है.
इस तपती धूप में सहयोग राशि निकालने के लिए बैंक के बाहर जीटी रोड के किनारे ग्राहकों खासकर महिला ग्राहकों की लाइन लगी रहती है. इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा बैंक के बाहर जीटी रोड के किनारे ग्राहकों की सुविधा के लिए छांव का इंतजाम किया है.
इससे ग्राहकों को धूप से निजात मिल रही है. मंगलवार को दोपहर दिन में जब 12 बजे बारिश होने लगी, तब भी ग्राहकों को इस छावनी में राहत मिली. इस संबंध में सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर प्रशासन के द्वारा यहां छावनी तैयार कराई गई है.