गिरिडीह: जिले के गावां-तिसरी और देवरी के इलाके में अभ्रख का भंडारण है. अभी यहां पर लीगल तौर पर खनन नहीं हो रहा है. क्षेत्र में अवैध खदानें ही संचालित हो रही है. ऐसे में खनन को लीगल करने की मांग लगातार उठती रही है. जनता जनप्रतिनिधियों की मांगों को देखते हुए राज्य खनन सचिव केसरी निवासनम ने इस क्षेत्र का दौरा किया. खनन सचिव के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार, उपायुक्त राहुल सिन्हा और जियोलॉजिस्ट विभाग के अधिकारी की टीम मौजूद रहे. अधिकारियों और विधायक ने पंचरुखी गांव के लोगों से मुलाकात कर विभिन्न जानकारी ली. बातचीत के क्रम में मजदूरों ने बताया कि वे लोग खेती के बाद ढिबरा चुनते हैं और उसे बेचकर गुजारा करते हैं.
पेट की भूख नहीं मानती है कानून
सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र की बड़ी आबादी इसी ढिबरा पर निर्भर है, इन मजदूरों के सामने घर का चूल्हा जलाना ही चुनौती भरा है, ऐसे में पेट की भूख किसी कानून को नहीं मानती है, अब इन मजदूरों को वैध तरीके से रोजगार मिले इसकी पहल की जा रही है, खनन का कार्य वैध कैसे हो इसका स्वरूप तैयार किया जा रहा है. तिसरी के गांधी मैदान में पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी के अलावा रिंकू वर्णवाल ने विधायक सुदिव्य का स्वागत किया गया.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीह: क्रेन ऑपरेटर की संदिग्ध मौत, मुआवजा की मांग को लेकर फैक्ट्री का घेराव
निरीक्षण के दौरान बीडीओ सुनील प्रकाश, थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय, प्रमोद साव, बिनोद बरनवाल, कारू बरनवाल, नारायण यादव, रिंकू, मुनीब अंसारी सहित ढिबरा व्यवसाय से जुड़े लोग मौजूद थे.