गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड के रहने वाले गगन कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है. उन्होंने 556 वां रैंक हासिल किया है. उनकी इस सफलता से न सिर्फ परिजनों में बल्कि क्षेत्र के लोगों में उत्साह है. लोगों के द्वारा गगन और उसके परिजनों को बधाई दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: सिक्योरिटी गार्ड की पुत्री ने रचा इतिहास, इंटर साइंस की स्टेट टॉपर बनीं दिव्या कुमारी
हालांकि गगन कुमार फिलहाल घर पर नहीं हैं. गगन कुमार के पिता सुभाष बर्णवाल गल्ला दुकान चलाते हैं. उन्होंने 5वीं बार में यह सफलता हासिल की है. दो भाईयों में गगन छोटे हैं. बड़े भाई जहां पिता के काम में हाथ बंटाते हैं वहीं एक बहन डॉक्टर है. गगन ने बताया कि आज जो सफलता मिली है इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. रोजाना आठ घंटे तक पढ़ाई करते थे.
दो बार के एग्जाम में वे साक्षात्कार तक पहुंच गए थे लेकिन सेलेक्शन नहीं होने से हौसला खोते हुए उन्होंने प्राइवेट नौकरी करने का इरादा बना लिया था. लेकिन परिजनों के द्वारा उन्हें समझाया गया और हौसला बढ़ाया. इसके बाद गगन के हौसले को पंख लगे और उन्होंने अपनी मेहनत को और भी बढ़ाया और अंततः लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. गगन दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था. उसकी पढ़ाई के लिए पिता हर महीने 12 हजार रुपए भेजते थे. गगन के अनुसार उन्होंने केवल ऑप्शनल विषय की कोचिंग की थी बाकि सभी विषयों की तैयारी खुद की थी. गगन ने मैट्रिक तक की पढ़ाई स्थानीय स्तर पर की है. इधर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ बॉर्डर ने गगन की सफलता पर खुशी जताई है. उन्होंने गगन के परिजनों से मुलाकात कर बधाई दी है. कहा है कि गगन की सफलता इलाके के लिए गौरव की बात है.