गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद प्रखंड में कोरोना के 4 नए मामले सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद प्रशासनिक टीम फौरन हरकत में आई और तीन संक्रमित मरीजों की पहचान करते हुए उन्हें आइसोलेशन सेंटर भेजा गया, जबकि एक संक्रमित मरीज की खोजबीन जारी है. इसी क्रम में संक्रमित मरीजों के गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और परिवार के सदस्यों का स्वाब जांच के लिए मेडिकल टीम सैंपल कलेक्ट कर रही है.
गुजरात और महाराष्ट्र से लौटे थे वापस
सोमवार को जिन 4 नए मरीजों की पहचान हुई है उनमें से एक बेंगाबाद बाजार से सटे आदर्श मुहल्ला का रहने वाला है, जबकि दो अन्य मजदूर प्रखंड क्षेत्र के गेनरो पंचायत स्थित बथनबारी गांव के रहने वाले हैं. वहीं, चौथा संक्रमित मरीज की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के खोजबीन में जुटी हुई है. बताया जाता है कि सभी मजदूर मई के आखिरी सप्ताह में गुजरात और महाराष्ट्र से वापस अपने अपने गांव लौटे थे.
ट्रेन और निजी वाहनों से पहुंचे थे गांव
मिली जानकारी के अनुसार बेंगाबाद का एक मजदूर मुंबई में रहता था. वह अपने अन्य साथियों के साथ 25 मई को निजी वाहन से बेंगाबाद वापस लौटा था, जबकि गेनरो पंचायत के दो मजदूर गुजरात के राजकोट से लौटे हैं. फिलहाल प्रशासन सभी मजदूरों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. इसको लेकर बेंगाबाद सीओ संजय सिंह ने बताया कि गिरिडीह वापस लौटने पर सभी मजदूरों ने जांच के लिए अपना सैंपल खुद ही सदर अस्पताल में दिया था. जिसके बाद वे सभी होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे थे. सोमवार को जब रिपोर्ट आया तो बेंगाबाद के चार मजदूरों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. हालांकि जानकारी मिली है कि होम क्वॉरेंटाइन में रहने के बावजूद सभी मजदूर बाहर में घूमते-फिरते थे. जिस कारण कई लोगों के उनके संपर्क में आने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
और पढ़ें- हथियार प्लांट मामले में जांच के घेरे में एटीएस के कई अफसर, पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट
38 लोगों का सैंपल किया गया कलेक्ट
रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद बेंगाबाद बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, सीओ संजय सिंह, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, मेडिकल टीम में डॉक्टर अरशद समेत अन्य लोग मरीजों के घर पहुंचे. जिसके बाद तीनों संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में भेजा गया और उनके परिवार वालों समेत अन्य मिलने-जुलने वालों का स्वाब जांच के लिए सैंपल लिया गया. बताया गया कि दोनों जगहों से कुल 38 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया है. जिसमें गेनरो पंचायत के बथनबारी से 15 और बेंगाबाद से 28 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. सूचना के बाद सदर एसडीपीओ कुमार गौरव भी बेंगाबाद पहुंचे और दोनों जगहों पर जाकर पूरी स्थिति का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पूरी सावधानी बरतने की हिदायत भी दी.
पूरे इलाके को किया गया सील
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि कोविड 19 के मरीजों की पुष्टि के बाद मरीज के घर के आसपास के इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही इन जगहों पर धारा 144 को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया गया है. वहीं, मरीज के गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क पर भी बैरिकेडिंग किया गया है. सावधानी बरतते हुए बीडीओ ने बेंगाबाद बाजार को भी बंद करवा दिया है. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार और आवश्यकताओं को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा.